Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें

रॉयल एनफील्ड ने अप्रैल सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। कंपनी के लिए एक बार पिर क्लासिक 350 सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही। वहीं, नंबर पर पर हंटर 350 का दबदबा देखने को मिला। पिछले महीने क्लासिक की 26,781 यूनिट बिकीं। इसके पास रॉयल एनफील्ड के कुल मार्केट शेयर का 39% हिस्सा रहा। हालांकि, अप्रैल 2022 की तुलना में क्लासिक 350 की 5,794 यूनिट कम बिकीं। क्लासिक 350 की डिमांड के सामने कंपनी के दूसरे सभी मॉडल पीछे रह गए। चलिए सबसे पहले आपको रॉयल एनफील्ड की सेल्स के आंकड़े दिखाते हैं।

रॉयल एनफील्ड सेल्स अप्रैल 2023

अप्रैल 2023 में क्लासिक 350 की 26,781 यूनिट बिकीं और इसका मार्केट शेयर 38.88% रहा। हंटर 350 की 15,799 यूनिट बिकीं और इसका मार्केट शेयर 22.94% रहा। बुलेट 350 की 8,399 यूनिट बिकीं और इसका मार्केट शेयर 12.19% रहा। मीटियर 350 की यूनिट बिकीं और इसका मार्केट शेयर 11.03% रहा। इलेक्ट्रा 350 की 3,779 यूनिट बिकीं और इसका मार्केट शेयर 5.49% रहा। हिमालयन की 3,521 यूनिट बिकीं और इसका मार्केट शेयर 5.11% रहा। 650 ट्विन्स की 1,865 यूनिट बिकीं और इसका मार्केट शेयर 2.71% रहा। वहीं, सुपर मीटियर की 1,139 यूनिट बिकीं और इसका मार्केट शेयर 1.65% रहा।

गजब की जुगाड़: सिर्फ 80 रुपए खर्च करके कार में पीछे की सीट पर ऐसे लगाएं AC

क्लासिक का पोर्टफोलियो बढ़ेगा

रॉयल एनफील्ड जल्द ही 350cc, 450cc और 650cc की न्यू मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपने कुछ अपकमिंग प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसमें क्लासिक 650 शामिल है। क्लासिक 650 को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। स्पॉटेड मोटरसाइकिल में ब्लैक-आउट ब्लैक अलॉय व्हील्स, स्प्लिट सीट्स के साथ रिमूवेबल पिलियन यूनिट, ट्विन एग्जॉस्ट पाइप और एक एक्सेंट्रिक्स माउंटेड सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट डायल भी होगा।

अल्ट्रोज Vs बलेनो Vs ग्लैंजा: कौन सी कार आपके लिए बेहतर? इनके अंतर से जानिए

इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 649cc का ट्विन मोटर मिल सकता है। ये 47PS की पावर और 52Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। नई क्लासिक 650 अपने प्लेटफॉर्म और इंजन को इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के साथ शेयर करेगी। इसका ज्यादातर डिजाइन 350cc मॉडल के समान होंगे। बाइक में रेट्रो-स्टाइल सर्कुलर हेडलैंप, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, ब्रॉड-चेस्टेड राइडिंग एर्गोनॉमिक्स और राउंड टेललैंप की सुविधा होने की संभावना है।

Source link

Advertisement