अभ्यर्थियों को प्रत्येक ऑब्जेक्शन के लिए 50 रुपये (एवं बैंक चार्ज) फीस का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान बैंक रुपेय डेबिट कार्ड, एसबीआई वीजा मास्टर कार्ड से किया जा सकता है। अगर किसी अभ्यर्थी की आपत्ति सही पाई जाती है तो उसे फीस वापस कर दी जाएगी।
आरआरबी एनटीपीसी पे-लेवल-5, 3 और 2 के सीबीटी-2 की परीक्षा 12 जून से 17 जून के बीच आयोजित हुई थी। आरआरबी सीबीटी-2 के लिए भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, गोरखपुर, मुंबई, मुजफ्फरपुर, रांची और सिकंदराबाद में 12 जून को लेवल पांच, 13 जून को लेवल दो और 14 जून को लेवल तीन के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी। इसके अतिरिक्त 15, 16 और 17 जून को पटना के अतिरिक्त अजमेर, भोपाल, चेन्नई, गुवाहाटी, बेंगलुरु, जम्मू-श्रीनगर, कोलकाता, सिलीगुड़ी, अहमदाबाद, प्रयागराज, मालदा और तिरुवनंतपुरम में भी लेवल पांच, तीन और दो के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।
रेलवे लेवल-6 और लेवल-4 के पदों के सीबीटी-2 पहले ही ले चुका है। आंसर-की भी जारी हो चुकी है। सभी लेवल की भर्ती परीक्षा के जरिए एनटीपीसी के कुल 35,281 पदों पर भर्ती होगी। करीब सवा करोड़ अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था।