Advertisement

Operation Pink-2: दो हजार के नोट पर सरकार के आदेश से पूरे देश में हलचल सी मची हुई है. ईमानदार लोगों को इसे बैंक में जमा करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है वहीं, जालसाज इसे ठिकाने लगाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मजी जवेरी के सेल्समैन भी दो हजार के नोटों के बदले गोल्ड बेचने वालों को ऑफर दे रहे हैं. ZEE News के ऑपरेशन पिंक पार्ट-1 में आपने देखा सेल्समैन ने किस तरह दो हजार के नोट के बदले गोल्ड की डील डन की. जिसकी गवाहियां ज़ी न्यूज़ के कैमरे पर रिकॉर्ड हुई हैं. पीपी ज्वैलर्स और त्रिभोवनदास भीमजी जवेरी के स्टाफ ने दो हजार रुपये के नोटों के बदले कैश की डील करने की हामी भरी है. लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर वो इतनी बड़ी पेमेंट, वो भी दो हजार रुपये के नोटों में लेंगे कैसे? ऑपरेशन पिंक के पार्ट टू में आपको इसी सवाल का जवाब मिलेगा.

Advertisement

Source

Advertisement