sabse kam daam ki electric car, सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Strom R3 लॉन्च डेट के साथ ही प्राइस और डिलीवरी डिटेल्स देखें – cheapest electric car strom r3 price features battery range and booking delivery details

0
43
sabse kam daam ki electric car, सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Strom R3 लॉन्च डेट के साथ ही प्राइस और डिलीवरी डिटेल्स देखें – cheapest electric car strom r3 price features battery range and booking delivery details
Advertisement

Advertisement

स्ट्रोम आर3 देखने में कैसी होगी और क्या-क्या खूबियां?

स्ट्रोम आर3 दो दरवाजों वाली डबल सीटर इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें 3 पहिए लगे हैं। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली इस इलेक्ट्रिक कार में सनरूफ भी है और इसका बूट स्पेस 300 लीटर का है। वहीं, खूबियों की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कीलेस एंट्री, पावर विंडो, वॉयस और जेस्चर कंट्रोल, जीपीएस नैविगेशन, क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट और रिवर्स कैमरा समेत काफी सारे जरूरी फीचर्स हैं।

सस्ती इलेक्ट्रिक कार स्ट्रोम आर3 की बैटरी, पावर और रेंज

-3-

आपको स्ट्रोम आर3 में 6 kWh तक का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जिसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 80 से 120 किलोमीटर तक की हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार में 48 वोल्ट का इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो कि 20.4 पीएस तक की पावर और 90 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकने में सक्षम हो सकता है। स्ट्रोम आर3 को फुल चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं और इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Source link

Advertisement

Leave a Reply