Sachin Tendulkar: दिल चाहता है 2.0… सचिन ने कुंबले और युवराज संग गोवा में बिताए खास पल, शेयर की यह खूबसूरत तस्वीर – team india legend sachin tendulkar new instagram post selfie anil kumble yuvraj singh

0
56
Sachin Tendulkar: दिल चाहता है 2.0… सचिन ने कुंबले और युवराज संग गोवा में बिताए खास पल, शेयर की यह खूबसूरत तस्वीर – team india legend sachin tendulkar new instagram post selfie anil kumble yuvraj singh
Advertisement

Advertisement
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। ऐसे में अब मास्टर ब्लास्टर ने हाल ही में एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसके चलते वह अब सुर्खियों में बने हुए हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से जो तस्वीर शेयर की है उसमें टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले और युवराज सिंह भी नजर आ रहे हैं।अनिल उस तस्वीर में सचिन और युवराज के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह फोटो गोवा की है। ऐसे में सचिन ने इस पोस्ट की केप्शन में लिखा, ‘ गोवा में हमारा दिल चाहता है मूमेंट, आपको क्या लगता है कि इनमें से आकाश, समीर और सिड कौन है?’ बता दें कि 2001 में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘दिल चाहता है’ रिलीज हुई थी। वह फिल्म पूरी तरह से दोस्ती के ऊपर बनाई गई थी।

इसी के साथ सचिन, कुंबले और युवराज की इस सेल्फी को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है। तेंदुलकर की इस फोटो पर अब तक 14 घंटे में 8 लाख से ज्यादा लाइक आ गए हैं। फैंस समेत क्रिकेटर्स भी इस पर जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। इसके अलावा बात करें सचिन, कुंबले और युवराज की तो इन तीनों खिलाड़ियों ने अपने करियर के चरम पर भारतीय टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। वहीं तेंदुलकर और युवी तो 2011 के वनडे विश्वकप विजेता टीम के भी हिस्सा थे। इतना ही नहीं बल्कि भारत को वह वर्ल्डकप जिताने में सचिन और युवराज ने अहम भूमिका निभाई थी। बहरहाल, युवारज उस विश्वकप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी रहे थे।
Sachin Tendulkar Statue: वानखेड़े में होंगे क्रिकेट के ‘भगवान’ के दर्शन, ऐतिहासिक स्टेडियम में लगेगी सचिन तेंदुलकर की मूर्ति

Source link

Advertisement

Leave a Reply