Mysmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-M325F के साथ एफसीसी वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग के जरिए खुलासा होता है कि यह फोन 15 वॉट फास्ट चार्जिंग क्षमता से लैस होगा। हालांकि, इसके अलावा इस लिस्टिंग में फोन से संबंधित अन्य किसी प्रकार की जानकारी हासिल नहीं हुई है।
आपको बता दें, हाल ही में यह स्मार्टफोन कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है, जिसमें Geekbench, BIS, DEKRA और Bluetooth Special Interest Group (SIG) आदि शामिल हैं। गीकबेंच लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली थी जिसके अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एम32 फोन Android 11 के साथ आएगा। इसके अलावा, यह फोन ऑक्टा-कोर MT6769V/CT से लैस होगा, जो कि मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर का कोडनेम है। इसके साथ 6 जीबी रैम दी जा सकती है। फोन का सिंगल कोर स्कोर 361 प्वाइंट्स है और मल्टी-कोर स्कोर 1254 प्वाइंट्स है।
पिछले महीने गैलेक्सी एम32 फोन कथित रूप से DEKRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था, जहां पता लगा था कि इस फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिग सपोर्ट मिलेगा। ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंस में दिखा था कि आगामी स्मार्टफोन ब्लूटूथ वी5 से लैस होगा।