बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैमरा लेंस के इम्पोर्ट पर ड्यूटी हटाने की घोषणा की थी। इसके बाद सैमसंग ने Galaxy S23 स्मार्टफोन्स की भारत में मैन्युफैक्चरिंग करने का फैसला किया है। इस स्मार्टफोन में पांच कैमरा हैं जिनके सेंसर्स की रेंज 12 मेगापिक्सल से 200 मेगापिक्सल तक है। Samsung Galaxy S23 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड-एंगल सेंसर, 85-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू व f/2.2 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू व f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है।
कंपनी ने नई Galaxy S23 सीरीज के लॉन्च के बाद भारत में Galaxy S22 के प्राइस में कटौती की है। इसका शुरुआती प्राइस अब 72,999 रुपये के बजाय 57,999 रुपये का है। कंपनी के Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra में Snapdragon 8 Gen 1 SoC दिया गया है। रेगुलेटर Galaxy S22 में ट्रिपल कैमरा यूनिट है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसमें 3,700 mAh की बैटरी है जो 25 W वायर्ड और 15 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन वाले बेस वेरिएंट का प्राइस 57,999 रुपये और 8GB + 256GB की स्टोरेज वाले हैंडसेट का 61,999 रुपये है। Samsung Galaxy S22 को पिछले वर्ष लॉन्च किया गया था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)