Advertisement

Advertisement
अहमदाबाद: एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया। एक लाख से अधिक दर्शकों के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया। यह एमएस धोनी की 5वीं आईपीएल ट्रॉफी है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में भी उतना ही खिताब है। इसके साथ ही धोनी ने कप्तानी के मामले में रोहित शर्मा, जबकि CSK ने टीम के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी की।आखिरी ओवर की आखिरी दो गेंदों पर मोहित शर्मा को छक्का और चौका जड़ते हुए रविंद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया। शायद किसी को उम्मीद रही होगी कि शुरुआत 4 गेंदें सटीक यॉर्कर डालने वाले मोहित को जडेजा बाउंड्री के पार भेज पाएंगे, लेकिन जड्डू ने एमएस धोनी के सपने को पूरा कर दिया। इसके साथ ही आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी धोनी और उनकी टीम को मिल गई।

आईपीएल ट्रॉफी पर क्या लिखा है और उसका अर्थ क्या है
यहां रोचक बात यह है कि ट्रॉफी पर विनिंग टीमों के नाम के अलावा एक और महत्वपूर्ण बात दर्ज है। दरअसल, ट्रॉफी पर हर वर्ष विनिंग टीम की स्ट्रिप चिपकाया जाता है, जबकि ट्रॉफी पर पहले से ही एक संस्कृत का श्लोक दर्ज है। ट्रॉफी पर लिखा है- यत्र प्रतिभा अवसरा प्राप्नोतिहि। इस श्लोक का अर्थ है- जहां प्रतिभा और अवसर का मिलन होता है।

IPL 2023 Final: धड़कन बढ़ा देने वाला IPL फाइनल,दर्शकों ने आखिरी गेंद तक सांसे थामे रखी

इसमें कोई दो राय नहीं है कि आईपीएल से न केवल टीम इंडिया बल्कि इंटरनेशनल लेवल की तमाम टीमों को टैलेंट मिलता है, जबकि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग वह मंच प्रदान करती है, जहां युवाओं को खुद को साबित करने का अवसर मिलता है। अजिंक्य रहाणे सहित तमाम खिलाड़ियों ने आईपीएल के दम पर टीम इंडिया में कमबैक किए तो हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी आईपीएल के माध्यम से टीम इंडिया में आए।

MS Dhoni Ambati Rayudu IPL Trophy: तू बुड्ढा होगा तब भी ये शॉट याद करेगा, अंबाती रायुडू ने शेयर की धोनी से हुई वो बात

IPL 2023 Final: रविंद्र जडेजा ने लगाया जीत का चौका, पांचवीं बार चैंपियन बना सीएसके, फाइनल में चूक गई गुजरात

Hardik Pandya: फाइनल हारने के बाद कप्तान हार्दिक ने जीता दिल, धोनी को लेकर कहा कुछ ऐसा, झूम उठे फैंस

Source link

Advertisement