SBI and ICICI Bank investors got lottery, Reliance-TCS also caused loss in the stock market| SBI और ICICI बैंक के निवेशकों की लगी लॉटरी, रिलायंस-TCS ने चढ़े शेयर बाजार में भी पहुंचाया नुकसान

0
62
SBI and ICICI Bank investors got lottery, Reliance-TCS also caused loss in the stock market| SBI और ICICI बैंक के निवेशकों की लगी लॉटरी, रिलायंस-TCS ने चढ़े शेयर बाजार में भी पहुंचाया नुकसान
Advertisement
Photo:PTI शेयर बाजार

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी लौटी। आपको बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स में 899.62 अंकों की तेजी रही थी। वहीं, निफ्टी-50 भी 272.45 अंकों की मजबूत के साथ 17,594.35 अंक पर बंद हुआ। अडाणी ग्रुप की कंपनियों में खरीदारी लौटने और विदेशी बाजार से सपार्ट मिलने से बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। बाजार में तेजी लौटने से सबसे अधिक फायदा एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के निवेशकों को हुआ। शीर्ष दस कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक के मूल्यांकन में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है और यह 35,832.32 करोड़ रुपये बढ़कर 5,00,759.98 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 20,360.13 करोड़ रुपये बढ़कर 6,06,514.71 करोड़ रुपये हो गई। 

Advertisement

पांच कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा और 5 का घटा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से पांच के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 88,604.99 करोड़ रुपये की बढ़त हुई। सबसे अधिक फायदा भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को हुआ। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन जहां बढ़ा है, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस), इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर तथा आईटीसी की बाजार हैसियत में गिरावट आई। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 15,236.59 करोड़ रुपये बढ़कर 9,01,307.58 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का 13,051.48 करोड़ रुपये बढ़कर 4,84,417.42 करोड़ रुपये हो गया है। 

एयरटेल का भी मार्केट कैप भी बढ़ा

भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 4,124.47 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,26,158.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 30,150.9 करोड़ रुपये गिरकर 6,22,711.80 करोड़ रुपये रह गया जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस का 20,966.36 करोड़ रुपये घटकर 12,23,129.40 करोड़ रुपये रह गया है। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 3,336.42 करोड़ रुपये गिरकर 5,80,360.79 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 507.03 करोड़ रुपये घटकर 16,13,602.63 करोड़ रुपये रह गया है। आईटीसी की बाजार हैसियत भी 24.72 करोड़ रुपये की कमी होने के साथ 4,77,886.13 करोड़ रुपये रह गई है। 

रिलायंस फिर भी टॉप पर कायम 

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, आईटीसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा। इसके चलते बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 345.04 अंक या 0.58 प्रतिशत चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा। 

Latest Business News

Source

Advertisement

Leave a Reply