SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025: 23,230 स्टूडेंट्स को मिलेगा लाखों का फाइनेंशियल हेल्प, 15 नवंबर तक अप्लाई करें!

SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025: 23,230 स्टूडेंट्स को मिलेगा लाखों का फाइनेंशियल हेल्प, 15 नवंबर तक अप्लाई करें!

नमस्ते दोस्तों, शिक्षा की दुनिया में एक सुपर न्यूज है! स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी CSR आर्म SBI फाउंडेशन के जरिए SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025 लॉन्च कर दी है। ये स्कॉलरशिप गरीब और मिडिल क्लास फैमिली के उन ब्राइट स्टूडेंट्स के लिए है जो क्लास 9 से पोस्टग्रेजुएशन तक पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन पैसे की तंगी आड़े आ रही है।

इस साल 23,230 स्टूडेंट्स को सपोर्ट मिलेगा, और फाइनेंशियल हेल्प सालाना 15,000 रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक हो सकता है। अगर आप या आपके बच्चे SBI Asha Scholarship के एलिजिबल हैं, तो ये चांस मिस मत करना। अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 नवंबर 2025 है। आइए, इस स्कॉलरशिप की पूरी डिटेल्स को सिंपल तरीके से समझते हैं – कोई हेवी टर्म्स नहीं, जस्ट ईजी स्टेप्स।

SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship क्या है? एक क्विक ओवरव्यू

SBI Asha Scholarship 2025 SBI के Platinum Jubilee सेलिब्रेशन का पार्ट है। बैंक 100 साल पूरे करने की ओर बढ़ रहा है, और इस खुशी में वो 23,230 स्टूडेंट्स को एजुकेशनल सपोर्ट देगा। ये स्कॉलरशिप उन स्टूडेंट्स को टारगेट करती है जो मॉडेस्ट बैकग्राउंड से आते हैं। मतलब, गरीब या लो इनकम फैमिली वाले बच्चे जो मेरिटोरियस हैं।

SBI चेयरमैन चल्ला श्रीनिवास लू सेट्टी ने कहा, “हमारे Platinum Jubilee में ये स्कॉलरशिप लॉन्च करना गर्व की बात है। इससे 23,230 ब्राइट माइंड्स को सपोर्ट मिलेगा, जो विकसित भारत 2047 के विजन को साकार करेंगे।” ये स्कॉलरशिप न सिर्फ पैसे देगी, बल्कि स्टूडेंट्स के अराउंड एक स्ट्रॉन्ग इकोसिस्टम भी बिल्ड करेगी, ताकि वो प्रोग्रेस के टॉर्चबेयरर बनें।

स्कॉलरशिप का बैकग्राउंड: क्यों लॉन्च हुई ये?

SBI हमेशा से एजुकेशन पर फोकस करता आया है। CSR एक्टिविटीज के तहत वो स्टूडेंट्स को हेल्प करता है। इस बार प्लेटिनम जubliee के मौके पर स्केल बड़ा कर दिया गया। FY26 में इसके लिए 90 करोड़ रुपये का बजट अलोकेटेड है। ये स्कॉलरशिप underprivileged students scholarship कैटेगरी में टॉप रैंकिंग वाली है, क्योंकि ये क्लास 9 से लेकर स्टडी अब्रॉड तक कवर करती है। पिछले सालों में SBI ने हजारों स्टूडेंट्स को सपोर्ट किया, और अब ये नंबर 23,000 से ऊपर पहुंच गया।

Asha Scholarship कौन अप्लाई कर सकता है? एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करें

SBI Platinum Jubilee Scholarship eligibility सिंपल है, लेकिन स्ट्रिक्ट। हर कैंडिडेट को इंडियन नेशनल होना चाहिए। पिछले एकेडमिक ईयर में कम से कम 75% मार्क्स या 7.0 CGPA होना जरूरी है। फैमिली इनकम की लिमिट: स्कूल स्टूडेंट्स के लिए 3 लाख रुपये सालाना से कम, और कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए 6 लाख से कम।

टारगेट ग्रुप्स: ये स्टूडेंट्स प्रायोरिटी में

  • स्कूल स्टूडेंट्स (क्लास 9-12): हाई सेकेंडरी तक की पढ़ाई के लिए बेसिक फाइनेंशियल हेल्प।
  • अंडरग्रेजुएट्स और पोस्टग्रेजुएट्स: NIRF टॉप 300 या NAAC ‘A’ रेटेड इंस्टीट्यूट्स में पढ़ने वाले।
  • IITs और IIMs स्कॉलर्स: इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के टॉपर्स को स्पेशल सपोर्ट।
  • मेडिकल कोर्स स्टूडेंट्स: MBBS, BDS जैसी फील्ड्स में एडमिशन वाले।
  • स्टडी अब्रॉड एस्पायरेंट्स: विदेश में हायर एजुकेशन के लिए।
  • SC/ST स्टूडेंट्स: मास्टर्स या हायर डिग्री के लिए टॉप ग्लोबल यूनिवर्सिटीज में।

अगर आप इनमें से किसी कैटेगरी में फिट होते हैं, तो चेकआउट करें। Asha scholarship for class 9 students या IIT scholarship 2025 सर्च करने वालों के लिए ये परफेक्ट है।

स्कॉलरशिप बेनिफिट्स: कितना मिलेगा और कैसे?

Asha Scholarship benefits कमाल के हैं। सालाना 15,000 रुपये से शुरू होकर 20 लाख तक की फाइनेंशियल असिस्टेंस मिल सकती है। ये अमाउंट कोर्स कंपलीट होने तक चलेगा। इसमें ट्यूशन फीस, बुक्स, हॉस्टल और दूसरे एजुकेशनल एक्सपेंसेज कवर होते हैं।

अमाउंट ब्रेकडाउन: डिपेंड करता है कोर्स पर

  • स्कूल लेवल: 15,000-50,000 रुपये सालाना।
  • अंडरग्रेजुएट: 1-5 लाख तक।
  • पोस्टग्रेजुएट/मेडिकल: 5-10 लाख।
  • IIT/IIM या अब्रॉड स्टडी: 10-20 लाख तक।

SC/ST स्टूडेंट्स को एक्स्ट्रा फोकस, खासकर ग्लोबल यूनिवर्सिटीज के लिए। ये स्कॉलरशिप meritorious students financial aid को आसान बनाती है। SBI ने कमिट किया है कि 90 करोड़ रुपये FY26 में खर्च होंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स रीच हो सकें।

अप्लिकेशन प्रोसेस: स्टेप बाय स्टेप गाइड

Asha Scholarship अप्लाई करना सुपर ईजी है, ऑनलाइन ही। ऑफिशियल पोर्टल sbiashascholarship.co.in पर जाएं।

स्टेप्स फॉलो करें:

  1. रजिस्ट्रेशन: मोबाइल नंबर और ईमेल से साइन अप।
  2. फॉर्म फिलिंग: पर्सनल डिटेल्स, एकेडमिक रिकॉर्ड्स और फैमिली इनकम प्रूफ अपलोड।
  3. डॉक्यूमेंट्स: मार्कशीट्स, इनकम सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट (अगर अप्लाई)।
  4. सबमिट: सब चेक करके सबमिट करें। लास्ट डेट 15 नवंबर 2025।

टिप: जल्दी अप्लाई करें, क्योंकि 23,230 सीट्स लिमिटेड हैं। कोई डाउट हो तो हेल्पलाइन चेक करें। SBI scholarship apply online सर्च में ये टॉप पर आएगा।

SBI स्कॉलरशिप का इंपैक्ट: क्यों है ये गेम-चेंजर?

SBI Foundation scholarship न सिर्फ पैसे देती है, बल्कि स्टूडेंट्स को मेंटरशिप और नेटवर्किंग भी। ये प्रोग्राम विकसित भारत के विजन को स्ट्रॉन्ग करता है। हजारों स्टूडेंट्स जो गरीबी की वजह से ड्रॉपआउट होने वाले थे, अब टॉप इंस्टीट्यूट्स में पढ़ सकेंगे।

लॉन्ग टर्म बेनिफिट्स: स्टूडेंट्स के लिए

  • करियर बूस्ट: IIT, IIM या अब्रॉड डिग्री से जॉब्स आसान।
  • इक्वल ऑपर्चुनिटी: SC/ST और गरीब बच्चों को स्पेशल चांस।
  • नेशनल ग्रोथ: एजुकेटेड यूथ से 2047 का विकसित भारत।

पिछले रिसिपिएंट्स ने शेयर किया कि ये स्कॉलरशिप ने उनकी लाइफ चेंज कर दी।

अपना फ्यूचर सिक्योर करें, अप्लाई आज!

दोस्तों, SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025 एक गोल्डन चांस है। अगर आप मेरिटोरियस हैं और फाइनेंशियल हर्डल्स फेस कर रहे हैं, तो 15 नवंबर तक अप्लाई जरूर करें। ये न सिर्फ आपकी पढ़ाई को सपोर्ट करेगी, बल्कि देश को स्ट्रॉन्ग बनाएगी। कमेंट्स में बताओ, क्या आप अप्लाई करने वाले हो? शेयर करें और दोस्तों को टैग करें। गुड लक!