Share Market Update: गिरावट के बाज आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. शेयर बाजार में आज सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके साथ ही सेंसेक्स ने जहां 200 से ज्यादा अंकों का उछाल दिखाया तो वहीं निफ्टी में 100 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा आज बाजार में कई शेयरों में भी भारी तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स ने आज 62 हजार के स्तर के पार हाई जरूर लगाया लेकिन क्लोजिंग इसके नीचे ही दी.
सेंसेक्स और निफ्टी
शेयर बाजार में आज सेंसेक्स ने 62044.46 का हाई लगाया. इसके साथ ही सेंसेक्स आज 234 अंक (0.38%) की तेजी के साथ 61963.68 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी आज तेजी देखने को मिली. निफ्टी ने आज 18335.25 के स्तर का हाई लगाया. इसके अलावा निफ्टी में 111 अंक (0.61%) की तेजी देखने को मिली. वहीं निफ्टी ने आखिर में 18300 के पार क्लोजिंग देते हुए 18314.40 के भाव पर क्लोजिंग दी.
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
निफ्टी के टॉप गेनर्स में आज Adani Enterprises, Adani Ports, Divis Laboratories, Apollo Hospitals और Tech Mahindra रहे. वहीं Nifty के टॉप लूजर्स में Nestle India, Hero MotoCorp, Eicher Motors, Axis Bank और Coal India शामिल रहे. आज US Debt Ceiling Negotiations में संभावित प्रगति की प्रत्याशा में घरेलू बाजार में तेजी आई. कमजोर चौथी तिमाही के प्रदर्शन के बावजूद, सौदेबाजी के अवसरों और दबी हुई मांग के कारण आईटी शेयरों में उछाल आया. बुधवार को यूएस एफओएमसी मिनट्स जारी होने से पहले निवेशक चौकस हैं, क्योंकि ये मिनट्स रेट हाइक पर रोक का कुछ संकेत दे सकते हैं.
निफ्टी
निफ्टी ने पिछले कारोबारी सत्र से सकारात्मक गति को जारी रखा और 100 अंकों से अधिक की शानदार बढ़त के साथ दिन का अंत किया. डेली चार्ट्स पर हम देख सकते हैं कि 20 दिन के मूविंग एवरेज (18115) से शुरू हुई रैली आज भी जारी है. ऊपर की ओर 18350 – 18375 का क्षेत्र जहां महत्वपूर्ण फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर रखे गए हैं, अल्पकालिक परिप्रेक्ष्य से तत्काल बाधाओं के रूप में कार्य कर सकते हैं.
मोमेंटम इंडिकेटर
डेली मोमेंटम इंडिकेटर में एक निगेटिव क्रॉसओवर है जो एक सेल सिग्नल है और यह सुझाव देता है कि आगे कंसोलिडेशन हो सकता है क्योंकि मोमेंटम इंडिकेटर के समर्थन के बिना कीमतों के लिए उच्च स्तर पर बने रहना मुश्किल होगा. नकारात्मक पक्ष पर 18210–18250 की सीमा में रखा गया प्रमुख प्रति घंटा मूविंग एवरेज कुशन के रूप में कार्य करेगा और स्लाइड के मामले में सहायता प्रदान करेगा. कुल मिलाकर अभी भी मानते हैं कि निफ्टी एक कंसोलिडेशन मोड में है और कंसोलिडेशन की सीमा 18000–18400 होने की संभावना है.
अडानी समूह
उच्चतम न्यायालय की विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर बढ़त में रहे. समिति ने कहा है कि अडानी समूह के शेयरों के भाव में हेराफेरी का उसे कोई सबूत नहीं मिला है. इसके साथ ही अडानी समूह की कंपनियों में विदेशी कंपनियों के निवेश में हुए कथित उल्लंघन की अलग से हुई सेबी की जांच में ‘कुछ नहीं मिला’ है.
अडानी एंटरप्राइजेज
समूह की कंपनियों में अडानी एंटरप्राइजेज सर्वाधिक 18.84 प्रतिशत और अडानी विल्मर 10 प्रतिशत बढ़त में रहे. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए.
अमेरिका में कर्ज सीमा
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिका में कर्ज सीमा बढ़ाये जाने को लेकर बातचीत में संभावित प्रगति की उम्मीद में घरेलू बाजार बढ़त में रहे. चौथी तिमाही में कमजोर प्रदर्शन के बावजूद नीचे भाव पर आने से आईटी कंपनियों में मांग रही.’’ उन्होंने कहा, ‘‘निवेशकों ने अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे जारी होने से पहले सतर्क रुख अपनाया. ब्योरे से अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर को लेकर रुख का अंदाजा लग सकता है.’’
वैश्विक तेल मानक
इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 75.60 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को बिकवाल रहे और उन्होंने 113.46 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. कई दिनों तक लिवाल रहने के बाद उन्होंने बिकवाली की.
जरूर पढें: