Shark Tank India 2 देश के सबसे फेमस शो में से एक बन गया है.
नई दिल्ली: बिजनेस रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन (Shark Tank India 2) को ऑडिएंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शार्क टैंक इंडिया देश के सबसे फेमस शो में से एक बन गया है. पिछले सीजन की तरह ही शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) का यह सीजन भी धमाल मचा रहा है. इस शो में एक से बढ़कर एक एंटरप्रेन्योर्स (Entrepreneurs) आ रहे हैं और अपने स्टार्टअप (Startups) से जुड़े बिजनेस आइडिया (Business Idea) को बताकर फंडिग हासिल कर रहे हैं. कुछ एंटरप्रेन्योर्स ने अपने शानदार बिजनेस मॉडल और आइडिया के जरिये शो के शार्क्स (Sharks) को इंप्रेस करने में सफल रहे. जिसकी वजह से शो को जज पैनल में बैठे शार्क्स ने इन स्टार्टअप्स में दिल खोलकर पैसा लगाया है. तो वहीं, कई ऐसे भी स्टार्टअप हैं जो इस शो से बिना फंडिंग मिले खाली हाथ बाहर आए हैं.
यहां हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार्टअप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने शार्क टैंक इंडिया 2 शो में ऑल शार्क्स डील (All-Sharks Deal) हासिल की है. तो चलिए जानते हैं इन स्टार्टअप्स के बारे में…
स्निच (Snitch)
यह शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India 2) के दूसरे सीजन में 5 शार्क्स (जज) डील या ऑल शार्क्स डील (All-Sharks Deal) हासिल करने वाला पहला स्टार्टअप है. स्निच (Snitch) मेंस फास्ट-फैशन क्लोदिंग ब्रांड है जो लेटेस्ट ड्रेंड के हिसाब से स्टाइल डिजाइन करता है. इसकी शुरुआत सिद्धार्थ डुंगरवाल ने की है. उन्होंने शार्क टैंक इंडिया के एपिसोड में शार्क्स को कंपनी में 0.5 फीसदी इक्विटी के लिए 1.5 करोड़ रुपये की डील के लिए ऑफर दिया. उन्होंने अपनी पिच से सभी शार्क्स को इंप्रेस कर दिया. जिससे शार्क्स कंपनी में इन्वेस्ट करने के लिए तैयार हो गए. शार्क्स ने सिद्धार्थ डुंगरवाल को 1.5 फीसदी इक्विटी के लिए 1.5 करोड़ रुपये की फंडिंग का काउंटर ऑफर दिया. जिसे उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया. यह शार्क टैंक के दूसरे सीजन को पहली ऑल शार्क्स (All Shark Deals On Shark Tank India 2) डील बन गई.
फार्माल्लामा (Pharmallama)
ऑनलाइन मेडिसीन डिलीवरी स्टार्टअपफार्माल्लामा (Pharmallama) की शुरुआत जून 2020 में अचिंत्य दयाल, अर्जुन रघुनंदन और दीपेश राजपाल ने की थी. इस स्टार्टअप का मकसद सीनियक सिटिजन के लिए दवाओं की पहचान करने उसकी खुराक की प्रक्रिया को आसान बनाना है. कंपनी के फाउंडर ने शार्क्स के सामने एक करोड़ रुपए के इन्वेस्मेंट के बदले कंपनी में 1.5% इक्विटी देने की मांग की. लेकिन इसमें शार्क टैंक इंडिया के सभी शार्क्स ने 5% इक्विटी के लिए 2 करोड़ रुपये का इन्वेस्मेंट किया.