Shark Tank India Season 2: विकास डी नाहर शो में गेस्ट जज के रूप में जुड़ेंगे.
नई दिल्ली: Shark Tank India 2: इन दिनों सोनी टीवी का पॉपुलर बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन धमाल मचा रहा है. इस शो में एक से बढ़कर एक एंटरप्रेन्योर्स (Entrepreneurs) आते हैं और अपने बिजनेस आइडिया (Business Idea) को बताकर फंडिग हासिल करने की कोशिश करते हैं. शार्क टैंक शो के जज (Shark Tank India Judges) को जिन एंटरप्रेन्योर का बिजनेस मॉडल पसंद आता है, वह उसमें निवेश करते हैं. यह शो उन एंटरप्रेन्योर को प्लेटफॉर्म देता है जो अपने दम पर कोई बिजनेस शुरू करते हैं और अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए फंडिंग जुटाना चाहते हैं.
Shark Tank India में होगी नए जज की एंट्री
यह भी पढ़ें
जानें कौन हैं Shark Tank India 2 के नए शार्क
शार्क टैंक इंडिया के नए शार्क का नाम विकास डी नाहर (Vikas D Nahar) है. वह ड्राई फ्रूट्स एंड स्नैक्स ब्रांड हैपिलो (Happilo) के फाउंडर हैं. वह शार्क टैंक इंडिया के नए डिजिटल-ओनली एपिसोड शार्क टैंक इंडिया गेटवे टू शार्क टैंक इंडिया 2 का हिस्सा बनने वाले हैं. हाल में शार्क टैंक इंडिया के इंस्टाग्राम प्रोफइल पर विकास डी नाहर के साथ शो के स्पेशल एपिसोड का एक इंट्रो वीडियो शेयर किया गया है.
20 बार फेल होने के बावजूद बनाई 500 करोड़ की कंपनी
इस वीडियो में वह ये बताते नजर आ रहे हैं कि कैसे उन्होंने लगातार असफलता मिलने के बावजूद एक 500 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी है. साल 2016 में उन्होंने मात्र 10 हजार रुपये से हैपिलो कंपनी की शुरुआत की थी. आज इस कंपनी का नेटवर्थ 500 करोड़ के करीब पहुंच गया है.
विकास डी नाहर ने बताया कि अपनी कंपनी को इस उंचाई पर पहुचाने के लिए उन्हें 20 बार असफलता का सामना करना पड़ा. लेकिन बार-बार असफल होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और वह मजबूत इरादे के साथ डटे रहे. उन्होंने अपनी इस सफलता के राज के बारे में कहा, मैंने बार-बार कोशिश की और यही मेरी सफलता का सबसे बड़ा राज है.