Advertisement

Shikshak Bharti : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक 2023 को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद शिक्षकों के 5180 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले लाखों बेरोजगारों को नौकरी मिलने की आस जगी है। ये अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद सालभर से लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल आवेदन लिए थे। इन पदों पर भर्ती के लिए एक लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था लेकिन अब तक लिखित परीक्षा नहीं हो सकी है। भर्ती के लिए कुछ अभ्यर्थियों ने याचिकाएं भी की जिस पर हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से जवाब-तलब किया था।

इसी प्रकार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 3539 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 624 कुल 4163 पदों पर भर्ती के लिए जून 2022 में आवेदन लिए गए थे। इन पदों के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया लेकिन अब तक परीक्षा तिथि घेषित नहीं हो सकी है। अब चयन बोर्ड की ही बिल्डिंग में नए आयोग के स्थापित होने की घोषणा से बेरोजगारों को नौकरी की आस जगी है।

नए आयोग का प्रतियोगी छात्रों ने किया स्वागत

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन को कैबिनेट की मंजूरी मिलने का प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने स्वागत किया है। समिति के मीडिया प्रभारी प्रशान्त पांडेय ने मांग की है कि गठन की सम्पूर्ण प्रक्रिया अविलम्ब पूर्ण कर के लम्बित लगभग 1 लाख 75 हजार शिक्षक भर्ती की अधिसूचना जल्द जारी किया जाए। लम्बे समय से उत्तर प्रदेश में प्राथमिक, जूनियर, एलटी ग्रेड, टीजीटी, राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता, पीजीटी, अशासकीय डिग्री कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर, राजकीय डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की लम्बित भर्तियां तय समय में पूर्ण कराई जाए।

Source link

Advertisement