Advertisement

Advertisement
नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के खिताबी मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस को शुभमन गिल ने एक बार फिर दमदार शुरुआत दी। चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बॉलर चौथे ओवर में तुषार देशपांडे को हैट्रिक चौके उड़ाते हुए तूफानी आगाज किया तो इसके बाद दीपक चाहर और तीक्ष्णा को भी निशाना बनाया। टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज गिल को रोकना मुश्किल लग रहा था कि धोनी की करिश्माई दिमाग चला और पलक झकपते गिल्लियां बिखेर दीं।शुभमन गिल 7वें ओवर में रविंद्र जडेजा के शिकार बने। हालांकि, इसका पूरा श्रेय एमएस धोनी को जाता है। गिल के आखिरी गेंद पर शॉट चूकते ही गिल्लियां उड़ा दीं। जडेजा ने इशारे से पूछा तो धोनी ने मुस्कुराते हुए खेल खत्म होने के अंदाज में मुंडी हिला दी। गिल इस मैच में 20 गेंदों में 7 चौके की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही वह टूर्नामेंट में 900 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने से चूक गए।

इस आईपीएल सीजन में गिल के नाम 17 मैचों में 890 रन बनाए। 59.33 के करिश्माई औसत और 157.80 के धांसू स्ट्राइक रेट से उन्होंने कमाल की बैटिंग की, लेकिन 20 रन से 900 रन चूक गए। अगर वह ये रन बना लेते तो वह विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले एक आईपीएल सीजन में दूसरे बल्लेबाज होते। हालांकि, अब वह एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली (973 रन, RCB के लिए 2016 में) के बाद दूसरे नंबर पर हैं।इस लिस्ट में जोस बटलर तीसरे, डेविड वॉर्नर चौथे और केन विलियमसन 5वें नंबर पर आते हैं। विराट कोहली की लिस्ट में गिल अपना नाम दर्ज कराने से जरूर चूक गए हैं, लेकिन ऑरेंज कैप अब उनके नाम ही रहेगा यह पक्का है।

आईपीएल सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • 973 रन: विराट कोहली (RCB, 2016)
  • 890 रन: शुभमन गिल (GT, 2023)
  • 863 रन: जोस बटलर (RR, 2022)
  • 848 रन: डेविड वॉर्नर (SRH, 2016)
  • 735 रन: केन विलियमसन (SRH, 2018)

IPL 2023 Final: धोनी के संन्यास पर सस्पेंस बरकरार, टॉस के दौरान सबसे बड़ा सवाल ही भूल गए रवि शास्त्रीGT vs CSK: फाइनल में चल गया गुजरात टाइटंस का ट्रंप कार्ड, CSK के गेंदबाजों की साई सुदर्शन ने की दम भर कुटाईहार्दिक पंड्या को IPL चैंपियन बना चुका है ‘CSK का मास्टरमाइंड’, आज धोनी के खिलाफ कर देगा खेल!

Source link

Advertisement