Smartphones That You Can Buy In Less Than 1000 Know Offers Details And Specifications

0
61
Smartphones That You Can Buy In Less Than 1000 Know Offers Details And Specifications
Advertisement

Advertisement

Best Smartphones: अगर आप 1,000 रुपये से भी कम में अपने लिए नया फोन लेना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि ये काम आप कैसे कर सकते हैं. इस लेख के माध्यम से हम आपको चार ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप 1,000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. वैसे इन मोबाइल फोन की कीमत काफी ज्यादा है लेकिन ऑफर का लाभ लेते हुए आप सिर्फ 1,000 रुपये से कम में इन्हें खरीद सकते हैं.

MOTOROLA g31

MOTOROLA g31 के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन पर आपको 10,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद मात्र 599 रुपये में आप फोन खरीद सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलना चाहिए. मोबाइल फोन में 5000 एमएएच की बैटरी, 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 6.4 इंच की स्क्रीन और Mediatek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है.

POCO C55

News Reels

इसी तरह आप हाल ही में लॉन्च हुए POCO C55 के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 599 रुपये में खरीद सकते हैं. वैसे इस फोन की कीमत 10,999 रुपये है लेकिन स्मार्टफोन पर 10,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. मोबाइल फोन में 5000 एमएएच की बैटरी, मीडियाटेक  Helio G85 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

REDMI 10

अगर आप रेडमी का फोन अपने लिए ढूंढ रहे हैं तो REDMI 10 आपके लिए बढ़िया फोन हो सकता है. REDMI 10 के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है लेकिन आप फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं. इस मोबाइल फोन पर 9,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. फोन में 6000 एमएएच की बैटरी, 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 6.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है.

POCO C31

एक और फोन जिसे आप सस्ते में अपना बना सकते हैं वो है POCO C31. स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,249 रुपये है. इस पर भी आपको 7,700 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है. मोबाइल फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी और MediaTek Helio G35 का सपोर्ट दिया गया है.

ध्यान दें, ये सभी स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है. इन सभी स्मार्टफोन को आप तभी सस्ते में खरीद सकते हैं जब आपको एक्सचेंज ऑफर का लाभ पूरा मिलता है. एक्सचेंज ऑफर का लाभ आपको पूरा तब मिलेगा जब आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में होगा. यानी अगर आपने अपने पुराने फोन की अच्छी से केयर की है तो फिर आप सस्ते में नया फोन खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सिर्फ पेपर ही पास नहीं करता चैट जीपीटी, ये डॉक्टरों के भी कई काम करता सकता है, जरा ये देखिए

Source link

Advertisement

Leave a Reply