Advertisement

Advertisement

पीएचडी की तैयारी
– फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर

विस्तार

श्रीदेव सुमन विवि के छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। विवि प्रशासन इसी शिक्षा सत्र 2023 से पहली बार प्री-पीएचडी शुरू करने जा रहा है। 16 विषयों में प्री पीएचडी के लिए सौ सीटें निर्धारित की गई है। पहले चरण में इस सत्र में सिर्फ विवि के ऋषिकेश कैंपस में ही प्री-पीएचडी शुरू होगी। अप्रैल माह के द्वितीय सप्ताह से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदनपत्रों की बिक्री शुरू होगी। मई में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

G-20 Summit Uttarakhand: उत्तराखंडी संस्कृति में रंगे विदेशी मेहमान, खास अंदाज में हुआ स्वागत, देखें तस्वीरें

पहली बार श्रीदेव सुमन विवि प्री पीएचडी कराने जा रहा है। प्री पीएचडी में दाखिले के लिए विवि प्रशासन ने गत वर्ष 2022 में जुलाई माह में प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी की थी, ऋषिकेश कैंपस भी पिछले वर्ष पूरी तरह से विवि के अधीन नहीं हो पाया था।

लेकिन प्री पीएचडी के लिए सीटों और विषयों की संख्या रिपोर्ट मिलने में हुए विलंब के चलते सीटों की संख्या का सही निर्धारण भी नहीं हो पाया था। काफी मशक्कत के बाद विवि ने इस सत्र से ऋषिकेश कैंपस में प्री पीएचडी कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

Source link

Advertisement

Leave a Reply