आयोग ने सीपीटी के मॉड्यूल- I (DEST), CPT के मॉड्यूल II + III और टैक्स असिस्टेंट के पदों के लिए DEST के लिए कैटेगरी वाइज कट-ऑफ भी प्रकाशित किया है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, नियुक्ति के लिए कुल 7541 उम्मीदवारों को प्रोविजनली रेकमेंडेड किया गया है।
यहां देखें रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक
Junior Statistical Officer (JSO)- Direct Link
Statistical Investigator Gr.II (SI)- Direct Link
Assistant Audit Officer and Assistant Accounts officer (AAOs)- Direct Link
SSC Combined Graduate Level Examination, 2021– Direct Link
SSC CGL 2021 final result: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- अब होम पेज पर जाकर “result tab” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- ” SSC CGL final result merit list ” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लीजिए।
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
एसएससी सीजीएल परीक्षा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, जूनियर स्टैटिकल ऑफिसर, स्टैटिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड II पद शामिल है।