सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2019 टियर-1 परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न शहरों में 24 मई से 10 जून तक प्रतिदिन तीन पालियों सुबह नौ से दस, 12:30 से 1:30 और चार से पांच बजे तक किया गया था। देशभर में 36,69,473 अभ्यर्थी टियर-वन के लिए पंजीकृत थे जिनमें से 11,42,215 अभ्यर्थी मध्य क्षेत्र के तहत उत्तर प्रदेश और बिहार के थे।
टियर-वन परीक्षा में मध्य क्षेत्र से 42.92 प्रतिशत अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में मध्य क्षेत्र में 4,90,266 परीक्षा में उपस्थित हुए थे।
इस Direct Link से करें डाउनलोड
इस भर्ती परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट (PA)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA), डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर भर्ती होती है। सीएचएसएल 2020 की भर्ती में केंद्रीय विभागों में कुल 4726 पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं। 2021 की भर्ती में फिलहाल वैकेंसी की संख्या का ऐलान नहीं किया गया है।