SSC CHSL Exam: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2022 टियर वन परीक्षा नौ मार्च से आयोजित की जाएगी। एसएससी मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के 17 शहरों में बनाए गए कुल 77 परीक्षा केंद्रों पर 9 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा 9, 10, 13, 14, 15, 16, 17, 20 व 21 मार्च को कराई जाएगी।
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा प्रतिदिन सुबह नौ से दस, 11:45 से 12:45, 2:30 से 3:50 और 5:15 से 6:15 की पाली में प्रस्तावित है। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि अभ्यर्थियों का स्टेटस वेबसाइट www.ssc-cr.org पर उपलब्ध है और प्रवेश पत्र संबंधित अभ्यर्थी के लिए परीक्षा के चार दिन पहले अपलोड कर दिए जाएंगे। दोनों राज्यों में कुल 9,30,008 अभ्यर्थी टियर वन के लिए पंजीकृत हैं।
आगरा के चार केंद्रों पर 48448 अभ्यर्थी, अलीगढ़ एक केंद्र 16293, आरा एक केंद्र 8280, बरेली एक केंद्र 28724, भागलपुर एक केंद्र 16618, गोरखपुर चार केंद्र 48145, झांसी दो केंद्र 19674, कानपुर सात केंद्र 106409, लखनऊ 12 केंद्र 119591, मेरठ दो केंद्र 40216, मुरादाबाद एक केंद्र 15578, मुजफ्फरनगर दो केंद्र 10600, मुजफ्फरपुर पांच केंद्र 53488, पटना 15 केंद्र 198827, प्रयागराज छह केंद्र 55200, पूर्णिया एक केंद्र 16508 और वाराणसी के 12 केंद्रों पर 127409 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।