SSC Selection Post Phase 11 2023 Notification out at sscnicin 5369 vacancies will be filled

0
111
SSC Selection Post Phase 11 2023 Notification out at sscnicin 5369 vacancies will be filled
Advertisement

Advertisement
SSC Selection Post Phase 11 2023 Notification: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने 10वीं पास, 12वीं पास और ग्रेजुएट लेवल के लिए सिलेक्शन पोस्ट एग्जाम फेज 11 के तहत रिक्तियों की भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिफिकेशन अपलोड कर दिया है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों के तहत माध्यमिक स्तर, वरिष्ठ माध्यमिक स्तर और स्नातक स्तर पर विभिन्न पदों के लिए एसएससी चयन पोस्ट 11 भर्ती 2023 के माध्यम से कुल 5369 रिक्तियां भरी जाएंगी।

–  यहां देखें भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन

आवेदन के बारे में जानें

उम्मीदवार अपना एसएससी सिलेक्शन पोस्ट 11 आवेदन ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा कर सकते हैं। एसएससी सिलेक्शन पोस्ट 11 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से यानी 06 मार्च 2023 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 मार्च 2023 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

जिन सफल उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा उन्हें ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा। एसएससी सिलेक्शन पोस्ट 11 परीक्षा जून या जुलाई 2023 के महीने में आयोजित की जाएगी।  परीक्षा की सटीक तारीखें जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

जानें- जरूरी तारीखें

– नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 6 मार्च 2023

– पद का नाम- सिलेक्शन पोस्ट फेज 11

– पदों की संख्या- 5369

– आवेदन करने की तारीख- 06 मार्च से 27 मार्च 2023 तक

– आवेदन करने की आखिरी तारीख- 27 मार्च 2023

– ऑनलाइन फीस भुगतान करने की आखिरी और समय- 28 मार्च 2023

– ऑफलाइन चालान जनरेट करने की आखिरी तारीख और समय- 28 मार्च 2023

– चालान के माध्यम से भुगतान की आखिरी तारीख- 29 मार्च 2023

– एसएससी सिलेक्शन पोस्ट 11 2023 आवेदन फॉर्म एडिट करने की

– तारीख- 03 से 05 अप्रैल 2023

– परीक्षा की तारीख- जून या जुलाई 2023

– एडमिट कार्ड – परीक्षा की तारीख से 7 दिन पहले

– सिलेक्शन प्रोसेस- ऑनलाइन परीक्षा, डीवी, स्किल टेस्ट

– एप्लीकेशन प्रोसेस- ऑनलाइन

– वेबसाइट- ssc.nic.in

शैक्षणिक योग्यता

मैट्रिक लेवल के पद – उम्मीदवार को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की हो।

इंटरमीडिएट लेवल के पद – उम्मीदवार को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं/इंटरमीडिएट परीक्षा पास की हो।

ग्रेजुएट लेवल के पद – उम्मीदवार के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो।

– शैक्षणिक योग्यता  संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।

उम्र सीमा

– 10वीं/12वीं लेवल के पदों के लिए – 18-25/27 वर्ष

– ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए – 18-30 वर्ष

ये है सिलेक्शन प्रोसेस

– ऑनलाइन परीक्षा

– डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन

– स्किल टेस्ट

ऐसे होगी ऑनलाइन परीक्षा

मैट्रिकुलेशन, हायर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन और उससे ऊपर के लेवल की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वाले पदों के लिए तीन अलग-अलग कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जिनमें 100 ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।  

जनरल इंटेलिजेंस- 50 मार्क्स के 25 MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे।

जनरल नॉलेज- 50 मार्क्स के 25 MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे।

क्वानटेटिव एप्टीट्यूड (Basic Arithmetic Skill)-  50 मार्क्स के 25 MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे।

इंग्लिश- 50 मार्क्स के 25 MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे।

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

एडमिट कार्ड आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइटों यानी एसएससी सीआर, एसएससी एमपीआर, एसएससी केकेआर, एसएससी एनआर, एसएससी एनडब्ल्यूआर, एसएससी एसआर, एसएस डब्ल्यूआर, एसएससी ईआर और एसएससी एनईआर पर अपलोड किया जाएगा।

SSC Selection Post Phase 11 Recruitment 2023: ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।

स्टेप 2-  “Register Now” लिंक पर क्लिक कर,  “Login”  सेक्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- डिटेल्स भरें और खुद को रजिस्टर करें।

स्टेप 4- अपने ‘रजिस्ट्रेशन नंबर’  और ‘पासवर्ड’ के माध्यम से ऑनलाइन प्रणाली में प्रवेश करें।

स्टेप 5- अब “Latest Notifications”  टैब के अंतर्गत “Phase- XI/2022/Selection Posts Examination”  सेक्शन में “Apply” लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 6-  आप जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उस क्षेत्र का नाम चुनें।

स्टेप 7- उस पोस्ट कोड का चयन करें जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं।

स्टेप 8- मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरें।

स्टेप 9- अपना हालिया फोटोग्राफ, सिग्नेचर अपलोड करें।

स्टेप 10- “I agree” चेक बॉक्स पर क्लिक करके अपनी घोषणा पूरी करें और कैप्चा कोड भरें।

स्टेप 11- अब आवेदन फीस का भुगतान करें।

Source link

Advertisement

Leave a Reply