State-owned SJVN Green Energy Ltd Bags 200 MW Solar Project In Maharashtra

0
55
State-owned SJVN Green Energy Ltd Bags 200 MW Solar Project In Maharashtra
Advertisement

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह परियोजना 18 महीने के अंदर पूरी होगी. 

Advertisement

नयी दिल्ली: सरकारी कंपनी एसजेवीएन ने शनिवार को कहा कि उसकी ग्रीन एनर्जी की सब्सिडियरी कंपनी को महाराष्ट्र में 200 मेगावाट की सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट मिली है. इस प्रोजेक्ट की लागत 1,000 करोड़ रुपये है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, “कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (SGEL)  को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से स्वीकृति पत्र मिला है.”

यह भी पढ़ें

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह परियोजना 18 महीने के अंदर पूरी होगी. यह समय एमएसईडीसीएल (MSEDCL) के साथ पावर परटेड एग्रीमेंट (PPA) होने की तारीख से शुरू होगा. इसके अलावा कंपनी ने बताया कि इस परियोजना की लागत लगभग 1,000 करोड़ रुपये होगी.

इस परियोजना से पहले साल 45.55 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन (Energy Generation ) होगा और 25 साल की अवधि में कुल बिजली उत्पादन 1,048 करोड़ करोड़ यूनिट होगा. इस परियोजना के शुरू होने से 5,13,560 टन कार्बन इमिशन के कम होने की उम्मीद है. यह 2030 तक 500 GW रिन्यूएबल कैपेसिटी के सरकारी मिशन में योगदान देगा.

Source

Advertisement

Leave a Reply