नई दिल्लीPublished: Mar 02, 2023 03:37:47 pm
Stock manipulation via YouTube: Sebi bans actor Arshad Warsi, among 31 others
सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने गुरुवार यानी आज फिल्म एक्टर अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेटी और साधना ब्रॉडकास्ट के प्रमोटर्स सहित 31 लोगों सिक्योरिटीज मार्केट यानी शेयर मार्केट में करोबार करने बैन करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। SEBI ने यह कार्रवाई YouTube के माध्यम से निवेशकों को कंपनी के शेयर खरीदने का सुझाव देने वाले भ्रामक वीडियो अपलोड के कारण की है। साधना ब्रॉडकास्ट के जिन प्रमोटर्स पर SEBI ने शेयर मार्केट में कारोबार करने से प्रतिबंध लगाया है उसमें श्रेया गुप्ता, गौरव गुप्ता, सौरभ गुप्ता, पूजा अग्रवाल और वरुण शामिल हैं।