Stock Market Closing: वैश्विक बाजारों के हरे निशान पर होने के बावजूद शेयर बाजार लगातार छठे दिन नुकसान दर्ज किया.
नई दिल्ली: Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) आज यानी 24 फरवरी को लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन दोनों बेचमार्क इंडेक्स ने निचले स्तर पर कारोबार का अंत किया. 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सेंसेक्स 141.87 अंक यानी 0.24 प्रतिशत गिरकर 59,463.93 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 45.50 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,465.80 पर बंद हुआ. आज बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें
आज एनएसई के शेयरों में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एमएंडएम, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील को सबसे अधिक नुकसान का सामना करना पड़ा है. इन कंपनियों के शेयर आज के टॉप लूजर रहे. जबकि डिविज लैबोरेटरीज, अदानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज टॉप गेनर्स में शामिल रहे.
सेक्टोरल आधार पर बात करें तो आज के कारोबार के अंत में निफ्टी मेटल इंडेक्स में 3 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.87 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.88 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. हालांकि एनर्जी इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”घरेलू बाजार में मोटे तौर पर आत्मविश्वास की कमी दिख रही है. वैश्विक बाजारों में बढ़त के बावजूद घरेलू बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट दर्ज हुई।.एफआईआई द्वारा घरेलू बाजार में बिकवाली जारी है.”