<p><span lang="HI">दिल्ली हाईकोर्ट दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता की आज उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें सुशांत पर आधारित फिल्मों पर रोक लगाने की मांग की गई खी.</span></p>
<p><span lang="HI">ये याचिका सुशांत सिंह के पिता ने दायर की थी. उनकी मांग थी कि उनके बेटे के नाम का इस्तेमाल करके जो लोग फिल्में बना रहे हैं उन पर रोक लगाई जाए.</span></p>
<p><strong><span lang="HI">याचिका में क्या मांग की गई थी</span></strong></p>
<p><span lang="HI">इस याचिका में सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने सुशांत की लाइफ पर बन रही फिल्म, या किसी भी फिल्म में उनके बेटे के नाम और उससे मिलते – जुलते पात्रों का इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी. </span></p>
<p><span lang="HI">इसके साथ ही अपनी याचिका में ‘न्याय: द जस्टिस’, ‘सुसाइड ऑर मर्डर : ए स्टार वाज लॉस्ट’, ‘शशांक’ और एक अनाम फिल्म जो सुशांत की लाइफ पर बन रही है. उसका भी जिक्र किया गया था.</span></p>
<p><strong><span lang="HI">अपने फ्लैट में मृत मिले थे सुशांत सिंह </span></strong></p>
<p><span lang="HI">आपको बता दें कि </span><span lang="HI">सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई में स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. पुलिस ने अपनी जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया था. सुशांत की मौत के बाद उनके पिता ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. औऱ उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाया था. वहीं कई दिनों तक रिया को इस मामले में जेल भी जाना पड़ा था. हालांकि बाद में ये केस सीबीआई को सौंप दिया गया था. और अब भी इस मामले में जांच की जा रही है.</span></p>
<p><strong><span lang="HI">यह भी पढ़ें-</span></strong></p>
<p><strong><a title="" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/samantha-akkineni-live-in-this-white-house-mansion-villa-post-marriage-naga-chaitanya-1924251" target="_blank" rel="noopener" data-toggle="tooltip" data-html="true" data-original-title="Story ID: 1924251" aria-describedby="tooltip883211">Inside Photos: नागार्जुन के बेटे से रचाई है सामंथा अक्किनेनी ने शादी, अब रहती है इस आलीशान White House में, देखें घर के अंदर की तस्वीरें</a></strong></p>
<p><strong><a title="" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/the-family-man-2-know-the-insane-salaries-of-manoj-bajpayee-samantha-akkineni-priyamani-and-other-cast-1924827" target="_blank" rel="noopener" data-toggle="tooltip" data-html="true" data-original-title="Story ID: 1924827" aria-describedby="tooltip439469">The Family Man 2: सीरीज के लिए किसने लिए कितने करोड़? जानिए- Manoj Bajpayee से लेकर Samantha Akkineni, तक, सभी सितारों की फीस</a></strong></p>
Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह पर बन रही फिल्मों पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज, एक्टर के पिता पहुंचे थे दिल्ली हाईकोर्ट
Advertisement
Advertisement
Advertisement