Switch EiV 12 की पावर और स्पेसिफिकेशंस
पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Switch EiV 12 में नई जनरेशन की लिथियम-आयन NMC बैटरी दी गई है। इसको लेकर दावा किया जाता है कि यह डेली 300 किमी से ज्यादा की लिमिट प्रादन कर सकती है। ड्यूल गन फास्ट चार्जिंग फीचर रोजाना 500KM तक की लिमिट बढ़ाता है। पावर की बात करें तो इसमें दी गई बैटरी 315 BHP और 3,100 Nm आउटपुट के साथ PMS AC मोटर को पावर प्रदान करती है। बस में ‘स्विच आईओएन’ नाम का ब्रांड का अपना टेक्नोलॉजी सॉल्युशन भी दिया गया है।Switch Mobility के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा कि “भारत में हमारे नेक्स्ट जनरेश की इलेक्ट्रिक बस प्लेटफॉर्म का लॉन्च स्विच मोबिलिटी के लिए एक अहम कदम है। हम भारत, यूके, यूरोप और कई अन्य ग्लोबल मार्केट में इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स को आसान बनाना चाहते हैं। इससे तेजी से बढ़ते शून्य कार्बन मोबिलिटी एरिया में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। कमर्शियल व्हीकल मार्केट में हिंदुजा ग्रुप और अशोक लेलैंड का दमदार कदम और एक्सपर्टीज के साथ हमें भरोसा है कि ऐसी और इलेक्ट्रिक बसों के जरिए जल्द ही मार्केट में नई चीजें लाई जाएंगी, जिससे इस उभरते मार्केट में सबसे आगे रहने के अपने विजन पर कायम रहेंगे।”
Switch EiV 12 इलेक्ट्रिक बस खासतौर पर इंडियन मार्केट और क्लाइमेट के लिए तैयार की गई एडवांस लिथियम-आयन मॉड्यूलर बैटरी से लैस है। कंपनी दावा करती है कि ये बैटरी रोज 500 किलोमीटर तक बस चलाने में मदद करेंगी और ड्यूल गन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगी। Switch Mobility का कहना है कि भारत में ईवी बसों की वर्तमान रेंज अब तक 8 मिलियन किमी से ज्यादा की दूरी तय कर चुकी हैं और 5 हजार से ज्यादा CO2 कम की गई है जो कि 30 हजार से ज्यादा पेड़ लगाने जैसा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।