tata ace ev easy finance options, Tata Ace EV खरीदना हुआ आसान, टाटा मोटर्स और SBI के बीच करार से 90 पर्सेंट फाइनैंस संभव – good news for tata ace ev buyers, tata motors and sbi signs mou to offer easy finance

0
90
tata ace ev easy finance options, Tata Ace EV खरीदना हुआ आसान, टाटा मोटर्स और SBI के बीच करार से 90 पर्सेंट फाइनैंस संभव – good news for tata ace ev buyers, tata motors and sbi signs mou to offer easy finance
Advertisement

Advertisement
नई दिल्ली।
कॉमर्शियल वीइकल्‍स बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स के पॉपुलर प्रोडक्ट टाटा ऐस ईवी खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर आई है। जी हां, टाटा मोटर्स ने स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्‍ताक्षर किए हैं, जिसमें भारत के सबसे अडवांस्‍ड, जीरो-एमिशन फोर-व्‍हील कॉमर्शियल वाहन टाटा ऐस ईवी की खरीदारी के लिए आसान लोन वाली स्‍कीम्‍स की पेशकश की जाएगी। इस भागीदारी के माध्‍यम से टाटा मोटर्स इन समाधानों को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए एसबीआई के मजबूत नेटवर्क का इस्‍तेमाल करेगी।स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप-प्रबंध निदेशक (रिटेल-एग्री, एसएमई एण्‍ड एफआई) प्रवीण राघवेन्‍द्र ने टाटा मोटर्स के साथ एमओयू साइन करने के मौके पर कहा कि हमें टाटा ऐस ईवी के लिए फाइनैंसिंग के आकर्षक विकल्‍पों की पेशकश के प्रयास में टाटा मोटर्स के साथ भागीदारी करने पर गर्व है। हमें विश्‍वास है कि यह नई फाइनैंसिंग स्‍कीम अडवांस्ड ईको-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक मिनी-ट्रक की खरीदी में लोगों और एमएसएमई की मदद करेगी। वहीं, टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल वीइकल बिजनेस में सेल्‍स और मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट राजेश कौल ने कहा कि हम टाटा ऐस ईवी के ग्राहकों को अनूठी और आसान फाइनैंसिंग स्‍कीम्‍स की पेशकश के लिए देश के सबसे बड़े बैंक, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ भागीदारी करते हुए खुश हैं। इस एमओयू ने टाटा ऐस ईवी को ग्राहकों के लिए ज्‍यादा सुलभ बनाने के हमारे लक्ष्‍य को और भी मजबूती दी है।


आपको बता दें कि टाटा ऐस ईवी मिनी ट्रक की कीमत 12.16 लाख रुपये से लेकर 12.66 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इसके पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट भी हैं। टाटा ऐस ईवी की सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 154 किलोमीटर तक की है। टाटा ऐस ईवी का इलेक्ट्रिक मोटर 36 बीएचपी तक की पावर और 130 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा ऐस ईवी 5 साल के व्‍यापक मेंटेनेंस पैकेज के साथ आती है।

Source link

Advertisement

Leave a Reply