नई दिल्ली: टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products Ltd.) ने बोतलबंद पानी बेचने वाली कंपनी बिस्लेरी (Bisleri International Pvt.) को खरीदने के लिए बातचीत को बंद कर दिया है.
यह भी पढ़ें
ब्लूमबर्ग ने पहले इस मामले की जानकारी रखने वालों का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी थी कि डील की बातचीत वैल्यूएशन को लेकर ठप हो गई थी.
वॉलिंटियरी डिस्क्लोजर में न्यूज रिपोर्ट्स के बाद ये आया कि रमेश चौहान इस बिक्री के लिए टाटा समूह के साथ बातचीत कर रहे थे. इकोनॉमिक टाइम्स ने पहली बार नवंबर में इस बारे में खबर दी थी. चौहान ने BQ प्राइम से इस बात की पुष्टि भी की थी कि वो टाटा समूह की कंपनी के साथ बातचीत कर रहे हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह BQ प्राइमसे सीधे प्रकाशित की गई है।)