Tata Motors registers 7% sales growth in February 2023 | Tata Motors का एक बार फिर कमाल, 7% इजाफे के साथ पिछले महीने बेच डाली इतने हज़ार गाड़ियाँ….

0
52
Tata Motors registers 7% sales growth in February 2023 | Tata Motors का एक बार फिर कमाल, 7% इजाफे के साथ पिछले महीने बेच डाली इतने हज़ार गाड़ियाँ….
Advertisement

Advertisement

नई दिल्लीPublished: Mar 03, 2023 01:54:52 pm

Tata Motors Sales In February 2023: फरवरी यानि की साल का दूसरा महीना अब खत्म हो चुका है। इसी के साथ फरवरी में देश में बिकी गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट भी सामने आ गई है। इस सेल्स रिपोर्ट के अनुसार टाटा मोटर्स ने पिछले महीने शानदार सेल्स करते हुए एक बार फिर कमाल कर दिखाया है।

tata_cars_in_india.jpgTata Cars

देश के ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स ने 2022 के भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट (Indian Automobile Market) के लिए शानदार साल होने के बाद यह बात साफ कर दी थी कि 2023 भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए और भी ज़्यादा बेहतरीन हो सकता है। जनवरी में यह बात सच होती नज़र भी दिखाई दी और अब फरवरी में भी ऐसा ही ट्रेंड नज़र आया है। फरवरी यानि की साल का दूसरा महीना अब खत्म हो चुका है और इसके साथ ही इस महीने में बिकी गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट भी सामने आ गई है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने एक बार फिर भारतीय मार्केट में कमाल कर दिखाया है।

Source link

Advertisement

Leave a Reply