TCS MD & CEO Rajesh Gopinathan Resigns From His Post, K Krithivasan To Replace Him

0
24
TCS MD & CEO Rajesh Gopinathan Resigns From His Post, K Krithivasan To Replace Him
Advertisement

TCS Update: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ( Tata Consultancy Services) के एमडी और सीईओ राजेश गोपीनाथन (Rajesh Gopinathan) ने इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने स्टेटमेंट जारी कर ये जानकारी साझा किया है. टीसीएस ने राजेश गोपीनाथन के इस्तीफे के बाद के कृतिवासन को 16 मार्च 2023 से ही नया सीईओ नियुक्त करने का एलान कर दिया है. 

Advertisement

के कृतिवासन (K Krithivasan) फिलहाल कंपनी के प्रेसीडेंट और बैंकिंग, फाइनैंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस बिजनेस ग्रुप (BFSI) के ग्लोबल हेड के पद पर तैनात हैं.  के क्रीथिवासन बीते 34 सालों से टीसीएस के साथ जुड़े हैं. राजेश गोपीनाथन 22 सालों तक टीसीएस के साथ जुड़े रहने के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया है और बीते छह वर्षों से वे कंपनी मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पद पर तैनात हैं. राजेश गोपीनाथन सितंबर महीने तक कंपनी के साथ बने रहेंगे. 

राजेश गोपीनाथन ने अपने बयान में कहा कि टीसीएस के साथ 22 वर्षों का सफर बेहद रोमांचक रहा है. उन्होंने कहा कि एन चंद्रशेखरन के साथ काम करने का अनुभव बेहद सुखद रहा है. उन्होंने कहा कि, 10 बिलियन डॉलर और मार्केट कैपिटलाइजेशन में 70 बिलियन डॉलर से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि वे कुछ आइडिया पर काम कर रहे हैं. और 2023 सही समय है अलग होकर उन आइडिया को आगे बढ़ाने का. 

के कृतिवासन के साथ काम करने के अनुभवों पर उन्होंने कहा कि, पिछले दो दशकों में कृति के साथ काम करने के बाद, मुझे विश्वास है कि वे टीसीएस को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए वह सबसे ज्यादा सक्षम है. उन्होंने कहा कि वे  कृति के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि उन्हें सभी मदद मिल सके जिसकी उन्हें जरूरत है. 

हाल के दिनों में इंफोसिस समेत कई बड़ी आईटी कंपनी के टॉप मैनेजमेंट के पद पर बैठे लोगों के इस्तीफे सामने आये हैं. और अब राजेश गोपीनाथन ने भी  टीसीएस छोड़ने का फैसला किया है. 

ये भी पढ़ें: 

पहली बार नहीं हुआ ऐसा सौदा, इन मौकों पर भी 100 रुपये से कम में बिकी हैं कंपनियां

 

Source

Advertisement

Leave a Reply