Tecno Camon 19 Pro और Tecno Camon 19 Pro 5G कीमत और उपलब्धता
Tecno द्वारा फेसबुक पर दी गई जानकारी के मुताबिक, Tecno Camon 19 Pro के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 280 डॉलर यानी कि लगभग 21,850 रुपये है। वहीं Camon 19 Pro 5G के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 320 डॉलर यानी कि लगभग 25,000 रुपये है। कलर ऑप्शन के तौर पर यह ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।
एक प्रेस नोट के मुताबिक, स्मार्टफोन “अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया और दक्षिणी एशिया समेत ग्लोबल एरिया में जून में उपलब्ध होने की उम्मीद है।” कंपनी का कहना है कि कीमत क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
Tecno Camon 19 Pro के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Tecno Camon 19 Pro में 6.8 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं आई स्ट्रेन और ब्लू लाइट कम करने के लिए TüV Rheinland सर्टिफिकेशन दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G96 SoC दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM दी गई है। कैमरा की बात करें तो Tecno Camon 19 Pro में 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है। वहीं 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। उसके अलावा 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फ्लैस चार्ज को सपोर्ट करती है।