tesla car fire video, टेस्ला कार में आग के बाद विस्फोट, NRI भाई-बहन की बाल-बाल बची जान, देखें भयानक वीडियो – tesla electric car catches fire and explodes in california us, nri sibling life saved, see video

0
58
tesla car fire video, टेस्ला कार में आग के बाद विस्फोट, NRI भाई-बहन की बाल-बाल बची जान, देखें भयानक वीडियो – tesla electric car catches fire and explodes in california us, nri sibling life saved, see video
Advertisement

Advertisement
Tesla Car Fire Video: इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आग लगने की घटना बेहद आम हो रही है और इसकी जद में इलॉन मक्स की कंपनी टेस्ला भी है। जी हां, टेस्ला की कारों में आग लगने की अक्सर खबरें आती रहती हैं और अब एक अमेरिकी भारतवंशी के टेस्ला मॉडल एस में आग के बाद विस्फोट की खबर आई है। अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित सैक्रामेंटो में एक एनआरआई भाई-बहन टेस्ला मॉडल एस से जा रहे थे, तभी उनकी इलेक्ट्रिक कार में आग लग गई और फिर उसमें विस्फोट हो गया। हालांकि, इस हादसे में दोनों भाई-बहन की जान बाल-बाल बच गई। आखिरकार इलेक्ट्रिक कारों में आग क्यों लग रही है, आज हम आपको बताने जा रहे हैं।मेट्रो फायर ऑफ सैक्रेमेंटो द्वारा ट्विटर पर शेयर वीडियो के मुताबिक, टेस्ला मॉडल एस में अचानक चलते-चलते आग लग गई और कुछ ही पलों में इसका अगला हिस्सा और यहां तक कि केबिन भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया। टेस्ला इलेक्ट्रिक कार के दाहिने हिस्से से पहले धुआं निकला और फिर धीरे-धीरे इसमें आग लगने के बाद विस्फोट हो गया। हालांकि, समय रहते इसमें सवार भारतवंशी निकल गए और इस वजह से उनकी जान बच गई। यह घटना बीते जनवरी के आखिरी दिनों की है।

आपको बता दें कि बीते एक साल के दौरान इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं दुनियाभर से आई हैं और इसके बाद कंपनी के तरह से कई तरह के बयान भी आए हैं। दरअसल, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम में खामियों की वजह से इलेक्ट्रिक कार या टू-व्हीलर्स में आग लगती है और इसमें जान-माल का भी नुकसान होता है। यहां बता दें कि टेस्ला मॉडल एस की अमेरिकी मार्केट में कीमत करीब 80 लाख रुपये है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 575 किलोमीटर तक चल सकती है। लंबे समय से इंडियन मार्केट में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों का इंतजार हो रहा है और इसकी समय-समय पर टेस्टिंग की खबर भी आती रहती है।

Source link

Advertisement

Leave a Reply