Advertisement

Advertisement
अगर आप एक बेहतरीन 7-सीटर कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर आपको तीन ऐसी नई अपकमिंग 7-सीटर कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कई एडवांस फीचर्स से लैस होंगी। भारतीय बाजार में बहुत जल्द यह तीनों कारें रफ्तार भरती हुई नजर आएंगी। अब आप सोच रहे होंगे कि जब मारुति सुजुकी अर्टिगा, महिंद्रा स्कॉर्पियो, बोलेरो, सफारी और किआ कैरेंस जैसी 7-सीटर कारें मार्केट में मौजूद हैं, तो नई कारों का इंतजार क्यों करें तो आपको बता दें कि इन नई अपकमिंग कारों में बेहतरीन कंफर्ट, अट्रैक्टिव डिजाइन और एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- मौका है लपक लो! अभी ₹50,000 डिस्काउंट पर मिल रही ये इलेक्ट्रिक बाइक, इस दिन के बाद ₹30,000 तक महंगी हो जाएगी

1. मारुति सुजुकी एंगेज

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित मारुति सुजुकी एंगेज ब्रांड के लाइन-अप में नया प्रमुख मॉडल होगा। प्रीमियम एमपीवी का लॉन्च जुलाई 2023 के लिए निर्धारित है और इसे मारुति की नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। इस 4-व्हीलर में TNGA-C प्लेटफॉर्म से लेकर पावरट्रेन और फीचर्स तक सब कुछ इनोवा हाइक्रॉस के मिलेंगे।

इसके बाहरी डिजाइन में मामूली बदलाव हो सकते हैं, जबकि बदले हुए सुजुकी लोगो को छोड़कर इंटीरियर कमोबेश वैसा ही रहेगा। इसमें 2.0 लीटर NA पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड यूनिट पावरट्रेन मिलेगा।

2. टोयोटा एमपीवी

मारुति सुजुकी अर्टिगा का रीबैज वैरिएंट रुमियन बहुत जल्द लॉन्च होने वाली है। यह बहुत जल्द भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है। टोयोटा पहले से ही दक्षिण अफ्रीका में रुमियन बेचती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रुमियन को 2023 की दूसरी छमाही में एक अलग नाम से लॉन्च किया जाएगा।

यह मारुति अर्टिगा के समान ही है। हालांकि, डिजाइन के संदर्भ में बदलाव की उम्मीद है। इसमें एक नई फ्रंट ग्रिल, नया इंटीरियर कलर थीम और अपहोल्स्ट्री देखने को मिलेगा। इस 7-सीटर MPV में 1.5 लीटर K15C इंजन मिलता है, जो 103 bhp की पावर और 138 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।

3. न्यू-जेन किआ कार्निवल

2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस की गई न्यू-जेन किआ कार्निवल भारतीय बाजार में KA4 नाम के साथ आएगी। यह प्रीमियम एमपीवी का चौथा जनरेशन मॉडल है। इसे साल 2021 में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। बदलावों की बात करें तो इस अपकमिंग फोर-व्हीलर को एक नया प्लेटफॉर्म मिलता है, जो इसे आउटगोइंग मॉडल की तुलना में लंबा व्हीलबेस बनाता है।

11-सीटर कॉन्फ़िगरेशन

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये कार 7, 9 और 11-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। मौजूदा 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन 200BHP की पावर और 440NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है

एक्टर बिपाशा बसु और करण ने बेटी को गिफ्ट की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये धांसू कार, इसकी कीमत में 8 महिंद्रा थार आ जाएगी!

Source link

Advertisement