Published: Mar 18, 2023 09:14:56 pm
CNG Cars: अगर आप बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत से परेशान हैं तो आपके लिए CNG कार बेस्ट ऑप्शन है, यहां हम आपके लिए कुछ किफायती CNG कारों की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके डेली यूज़ के लिए सही साबित हो सकती हैं
Top Cheapest CNG Cars: जब से पट्रोल-डीजल की कीमतें 100 के पार गई हैं तब से कार चलाना जेब पर भारी पड़ता जा रहा है, जो लोग रोजाना कार से ऑफिस या किसी जरूरी काम से निकलते थे वो भी कार का इस्तेमाल कम करने लगे हैं। हांलाकि इलेक्ट्रिक कारें आना शुरू हो गई हैं लेकिन कीमत बहुत ज्यादा है ऐसे में CNG कारें अभी भी बेस्ट ऑप्शन के रूप में देखी जा रही हैं। इस समय देश मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के पास सबसे ज्यादा CNG मॉडल उपलब्ध हैं। मारुति की ये CNG कारें न सिर्फ कीमत में कम हैं बल्कि माइलेज के मामले में अव्वल हैं जो आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ती। यहां हम आपको मारुति की 5 सबसे किफायती और ज्यादा माइलेज देने वाली CNG कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं।