यह भी पढ़ें- आ गई नई वैगनआर, देखने में बेहद खूबसूरत, देखें फोटो और कीमत
यह भी पढ़ें- 10 अगस्त को आ रही हुंडई की ये नई गाड़ी, इन गाड़ियों को देगी टक्कर
टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामले में नंबर वन बनी हुई है। टाटा मोटर्स ने जुलाई महीने में नेक्सॉन एसयूवी की 14,214 गाड़ियों की बिक्री की, जो पिछले साल इसी महीने में 10,287 गाड़ियों की थी। जून 2021 के महीने में Tata Motors ने ग्राहकों को 14,295 Nexon मॉडल डिलीवर किए थे।
यह भी पढ़ें- इस एसयूवी की जबरदस्त धूम, खरीदने को लंबी कतार, कीमत इतनी
हुंडई क्रेटा
जुलाई 2022 में हुंडई ने क्रेटा एसयूवी की 12,625 गाड़ियों की डिलीवरी की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने इसकी 13,000 गाड़ियों को बेचा था। हालांकि, कंपनी ने इस एसयूवी की बिक्री में महीने-दर-महीने गिरावट देखी है। जून 2021 के महीने में Hyundai ने बाजार में 13,790 Cretas की बिक्री की थी।
यह भी पढ़ें- अगस्त शुरू होती ही खुशखबरी, लॉन्च हुआ इस पॉपुलर गाड़ी का नया वैरिएंट, कीमत बस इतनी
हुंडई वेन्यू
हुंडई ने हाल ही में नई वेन्यू फेसलिफ्ट को डिजाइन में बदलाव और अपग्रेडेड इंटीरियर के साथ लॉन्च किया है। इससे कंपनी को बाजार में अपनी बिक्री बढ़ाने में मदद मिली है। कंपनी ने जुलाई 2022 में 12,000 गाड़ियों की डिलीवरी की, जबकि पिछले साल इसी महीने में इसके सिर्फ 8,185 मॉडल बिके थे। दरअसल, वेन्यू के MoM की बिक्री भी बढ़ा दी गई है। जून 2021 में Hyundai ने बाजार में 10,321 यूनिट्स की डिलीवरी की थी।
टाटा पंच
टाटा पंच को भी कार खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। टाटा मोटर्स ने जुलाई 2022 में 11,007 पंच एसयूवी की बिक्री की, जो 18 अक्टूबर, 2021 को लॉन्च होने के बाद से सबसे अधिक है।