Published: Mar 18, 2023 08:40:22 pm
Microwave Oven: अगर आप अपने घर के लिए एक ऐसा माइक्रोवेव ओवन तलाश रहे हैं जो न सिर्फ खाना गर्म करे बल्कि कई सारे पकान आसनी से बना सके तो LG का नया 32L Convection Microwave Oven आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है…
LG 32L Convection Microwave Oven: माइक्रोवेव ओवन आजकल हर घर की जरूरत बन गया है, खासकर शहरों में इसकी जरूरत लगातार बढ़ती ही जा रही है। माइक्रोवेव ओवन से न सिर्फ फटाफट खाना गर्म किया जाता है बल्कि कई लजीज पकवान भी तैयार करना बेहद आसान है।लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए देश की प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपना नया LG 32 L Convection Microwave Oven (Model: MJEN326PK) भारत में पेश क्या है जोकि पहले से स्मार्ट, नए डिजाइन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है। इस माइक्रोवेव का डिजाइन ऐसा है कि अगर आप एक बार इन्हें देख लें तो बार-बार इन्हें देखने का मन करेगा। खास बात यह है कि इस माइक्रोवेव से आप महज 12 मिनट में घी तक बना सकते हैं और वो भी एक दम प्योर।