Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें

टोयोटा ने अपनी पिकअप ट्रक हिलक्स (Toyota Hilux) की कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी ने इस पिकअप ट्रक के स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीतम में 3.59 लाख रुपए की कटौती की है। जिसके बाद इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 30.40 लाख रुपए हो गई है। हालांकि, इसके हाईएंड वैरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इस ट्रेक के कुल तीन वैरिएंट स्टैंडर्ड मैनुअल, हाई मैनुअल और हाई ऑटोमैटिक आते हैं। इन दोनों हाई वैरिएंट को खरीदना 1.35 लाख रुपए तक महंगा हो गया है। बता दें कि नॉर्थ अमेरिकी मार्केट में पिकअप ट्रक की डिमांड हाई है। वहीं, भारतीय बाजार में भी इसे पसंद करने वाले ग्राहक हैं।

बिना देर किए खरीद लो 6 लाख से सस्ती ये SUV, कंपनी 90 हजार का डिस्काउंट दे रही; बस 13 दिन का ऑफर

टोयोटा हिलक्स का एक्सटीरियर

भारतीय बाजार में हिलक्स को डबल-कैब बॉडी स्टाइल के साथ मिलता है। फ्रंट में हिलक्स में एक बड़ा हेक्सागोनल क्रोम ग्रिल और स्वेप्ट-बैक LED हेडलैम्प्स मिलते हैं। पिकअप के अट्रैक्टिव व्हील्स आर्च्स, साइड स्टेप, बॉडी क्लैडिंग इसे खूबसूरत लुक देते हैं। पीछे की तरफ इसमें लोडिंग ट्रॉली मिलती है। हिलक्स कहने को एक पिकअप ट्रक है, लेकिन इसमें क्रोम ट्रीटमेंट भी किया गया है। हिलक्स को इमोशनल रेड, व्हाइट पर्ल शाइन, सिल्वर मेटैलिक, ग्रे मेटैलिक और सुपर व्हाइट जैसे कुल पांच कलर में खरीदा जा सकता है। 

13 दिन बाकी, स्टॉक खत्म होने से पहले बिग डिस्काउंट पर खरीद लो ये कारें; 31 मार्च के बाद नहीं मिलेंगी

टोयोटा हिलक्स का इंटीरियर

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। टोयोटा हिलक्स के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 5,325mm, चौड़ाई 1,855mm, ऊंचाई 1,815mm और व्हीलबेस 3,085mm है। ये 470 लीटर तक वजन लेकर चल सकता है।

Source link

Advertisement

Leave a Reply