Published: Feb 24, 2023 03:54:01 pm
Truke: म्यूजिक लवर्स के Truke ने देश में अपने नये वायरलैस ईयरबड्स को लॉन्च किया है। ईयरबड्स हाइब्रिड-एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) के साथ 30db तक नॉइज कैंसलेशन और क्वाड-एमआईसी ईएनसी से कॉल करने का अनोखा अनुभव देंगे।
Truke TWS: ऑडियो ब्रांड Truke ने भारत में अपने नये वायरलैस ईयरबड्स को लॉन्च किया है। ये स्पेशल टेक्सचर क्लासिक केस डिजाइन के साथ आते हैं। सिंगल चार्ज करने पर ये 10 घन्टे नॉन-स्टॉप चलते हैं। ये लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी से लैस हैं, यानी ये तेजी से कनेक्ट होते हैं। ग्राहक आज से अमेजन पर ईयरबड्स प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। बिक्री 1299 रुपयों के विशेष मूल्य पर 3 मार्च से शुरू होगी। ये ब्लू और ब्लैक कलर में ख़रीदे जा सकते हैं। ईयरबड्स हाइब्रिड-एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) के साथ 30db तक नॉइज कैंसलेशन और क्वाड-एमआईसी ईएनसी से कॉल करने का अनोखा अनुभव देंगे। साथ ही सिनेमैटिक म्युज़िक एक्सपीरियंस देने वाले 10mm मटाइटेनियम स्पीकर ड्राइवर मिलेंगे।