नई दिल्लीPublished: Mar 04, 2023 06:57:11 pm
Twitter Blue: पिछले साल लॉन्च हुई ट्विटर की सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस ट्विटर ब्लू को धीरे-धीरे और देशों में भी लॉन्च किया जा रहा है। हाल ही में इस सर्विस को करीब 22 और देशों में लॉन्च किया गया है।
एलन मस्क (Elon Musk) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को 44 बिलियन डॉलर्स में टेकओवर करने के बाद से ही अब तक इसमें कई चेंज देखे जा चुके हैं और कई नए फीचर्स भी। इन्हीं फीचर्स में से एक है ट्विटर ब्लू (Twitter Blue)। ट्विटर की सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस ट्विटर ब्लू के तहत यूज़र्स को प्रति महीने निर्धारित फीस का भुगतान करने पर ऑफिशियल ब्लू चेकमार्क/टिक मिलता है। ट्विटर के वेब वर्ज़न पर इसकी मंथली फीस 8 डॉलर (653.70 रुपये) और आईओस (iOS) पर इसकी मंथली फीस 11 डॉलर (898.84 रुपये) है। कुछ समय पहले ही इसे भारत (India) में भी लॉन्च किया जा चुका है। भारत में इस सर्विस की मंथली फीस ट्विटर वेब पर 650 रुपये और मोबाइल डिवाइसेज़ पर 900 रुपये है। इस सर्विस का सालाना पैक भी ट्विटर की तरफ से दिया जाता है, जिस पर डिस्काउंट मिलता है। अब हाल ही में इस सर्विस को 22 और देशों में भी लॉन्च कर दिया गया है।