umaid asif ironman, पाकिस्तान में क्रिकेट खेल रहा ‘आयरन मैन’, हर विकेट के बाद मनाता है थानोस की मौत वाला जश्न – umaid asif viral iron man celebration quetta gladiators psl 2023

0
72
umaid asif ironman, पाकिस्तान में क्रिकेट खेल रहा ‘आयरन मैन’, हर विकेट के बाद मनाता है थानोस की मौत वाला जश्न – umaid asif viral iron man celebration quetta gladiators psl 2023
Advertisement

Advertisement
लाहौर: फुटबॉल की तरफ क्रिकेट में भी सेलिब्रेशन का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। गोल करने के बाद सभी खिलाड़ियों का जश्न मनाने का अपना यूनिक तरीका होता है। धीरे-धीरे क्रिकेट में भी यह आ रहा है। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज विकेट लेने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसा सेलिब्रेशन करते हैं। शुभमन गिल का अपना अलग तरीका है। शतक बनाने के बाद वह झुकना जश्न बनाते हैं। अब पाकिस्तान सुपर लीग में तेज गेंदबाज उमैद आसिफ नया सेलिब्रेशन लेकर आए हैं।

क्रिकेट के मैदान पर आयरन मैन

पाकिस्तान सुपर लीग में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमैद आसिफ क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए खेल रहे हैं। उमैद विकेट लेने के बाद आयरन मैन जैसा जश्न मनाते हैं। वह टी-शर्ट के अंदर आयरन मैन का ड्रेस पहनकर आते हैं। विकेट लेने के बाद वह अपना टी-शर्ट ऊपर करते हैं और आयरन मैन की तरफ हाथ से अटैक करने का इशारा करते हैं।

उमैदान आसिफ आयरन मैन के बड़े फैन हैं। उन्होंने अपनी दाढ़ी और मूंछ भी टोनी स्टार्क जैसी रखी है। टोनी स्टार्क ही आयरन मैन बनते हैं। रविवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मुकाबले में 38 साल के उमैद आसिफ ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया। 19वें ओवर में उन्होंने दो विकेट लिये लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। विकेट लेने के बाद उन्होंने इसी तरह का सेलिब्रेशन किया। आखिरी ओवर में इस्लामाबाद ने मुकाबले को 2 विकेट से अपने नाम कर लिया।

इंटरनेशनल में नहीं मिला मौका

2009 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले उमैद को अभी तक पाकिस्तान के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। 67 फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम 213 और 40 लिस्ट ए मैच में 42 विकेट हैं। 109 टी20 मुकाबलों में वह 118 बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 20 रन देकर 5 विकेट है।

PSL 2023: उमर अकमल ने मचाई PSL में तोड़ फोड़, गेंदबाजों के लिए तबाही का मंजरPSL 2023: PSL में छक्के छुड़ा रहा है पूर्व क्रिकेटर का ये बेटा, विस्फोटक बल्लेबाजी से मचा दी है तबाही34 गेंद में 74 रन… PSL में रजा का सिकंदर अंदाज, दहशत में आए गेंदबाज

Source link

Advertisement

Leave a Reply