UP Board Exam 2023: UP board exams end from March 4 result likely to be released before CBSE

0
60
UP Board Exam 2023: UP board exams end from March 4 result likely to be released before CBSE
Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें

UP Board Exam 2023 Result Date: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार को समाप्त हो जाएंगी। आखिरी दिन पहली पाली में इंटर व्यावसायिक विषय और दूसरी पाली में रसायन विज्ञान व समाजशास्त्र की परीक्षा होगी। वहीं शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान के साथ हाईस्कूल की परीक्षाएं समाप्त हो गई। सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में बलिया और प्रतापगढ़ में एक-एक फर्जी परीक्षार्थी (सॉल्वर) पकड़े गए जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। हाईस्कूल में पंजीकृत 31,16,487 परीक्षार्थियों में से कुल 2,08,953 गैरहाजिर रहे।

वहीं शुक्रवार को दूसरी पाली में इंटर संस्कृत व कृषि विषय की परीक्षा में पंजीकृत 1,56,098 परीक्षार्थियों में से 12,414 अनुपस्थित रहे। इस बीच यूपी बोर्ड ने उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी भी शुरू कर दी है और 10वीं-12वीं का परिणाम मई के पहले या दूसरे सप्ताह में घोषित हो सकता है। पूर्व के वर्षों के परिणामों को देखे तो सीबीएसई से पहले यूपी बोर्ड के परिणाम जारी होने की संभावना हैं। सीबीएसई के परिणाम मई अंत तक जारी होते हैं। इस बार सीबीएसई की परीक्षाएं पांच अप्रैल तक होनी है।

अंतिम दिन 21 लाख छात्र देंगे परीक्षा

शनिवार को प्रथम पाली में इंटर व्यवसायिक पंचम वर्ग एवं दूसरी पाली में रसायन शास्त्र एवं समाजशास्त्र की परीक्षा होनी है। प्रथम पाली में 1120 सेंटरों पर 39,763 एवं दूसरी पाली में 8656 सेंटरों पर 21,16,095 छात्र परीक्षा देने पहुंचेंगे। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षाएं शुचितापूर्ण तरीके से शुक्रवार को संपन्न हो गई। शनिवार को इंटर की परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी। हर स्तर पर शासन की मंशा के अनुरूप सभी कार्य किया जा रहा है।

Source link

Advertisement

Leave a Reply