करीब एक महीने बाद यूपी में बिजली की मांग फिर से अधिकतम मांग के रिकार्ड की तरफ बढ़ने लगी है। 17 जुलाई को 26228 तथा 18 जुलाई को अधिकतम मांग 26472 मेगावाट दर्ज की गई।
यमुना में आई बाढ़ अब थम गई है। इससे ब्रज के लोगों ने हल्की राहत की सांस ली है। मंगलवार रात 11 बजे से नदी का पानी उतरना शुरू हो गया है, जो आने वाले 24 घंटे में बाढ़ के चेतावनी स्तर से नीचे पहुंच जाएगा।
पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें
1- मिशन 2024 के लिए अखिलेश यादव सपा को ऐसे करेंगे और मजबूत, जानिए प्लान
समाजवादी पार्टी पीडीए (दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक) को जोड़ने के साथ ही अगड़ों क्षत्रिय, ब्राह्मण, कायस्थ को जोड़ने का अभियान चलाएगा। क्षत्रिय सम्मेलन से इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके बाद अन्य जातिगत सम्मेलन किए जाएंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
2- यूपी में बढ़ी बिजली की मांग, 26000 मेगावाट मांग बढ़ते ही अलर्ट हुआ पावर कॉरपोरेशन
करीब एक महीने बाद यूपी में बिजली की मांग फिर से अधिकतम मांग के रिकार्ड की तरफ बढ़ने लगी है। 17 जुलाई को 26228 तथा 18 जुलाई को अधिकतम मांग 26472 मेगावाट दर्ज की गई। मांग बढ़ने के साथ ही पावर कारपोरेशन प्रबंधन अलर्ट मोड पर आ गया है। अधिकतम मांग में निरंतरता रहने अथवा मांग और बढ़ने पर निर्बाध बिजली सप्लाई की दिक्कतों का सामना करने की नौबत आ जाएगी।
3- UP Weather: आगरा-मथुरा में बाढ़ के हालात पैदा कर ब्रज में उतरने लगी यमुना, 13 साल का रिकॉर्ड बनाया
यमुना में आई बाढ़ अब थम गई है। इससे ब्रज के लोगों ने हल्की राहत की सांस ली है। मंगलवार रात 11 बजे से नदी का पानी उतरना शुरू हो गया है, जो आने वाले 24 घंटे में बाढ़ के चेतावनी स्तर से नीचे पहुंच जाएगा। मथुरा में भी ये तीन सेंटीमीटर प्रतिघंटे की दर से उतर रहा है। सिंचाई विभाग का कहना हैं कि गोकुल बैराज से नदी में पानी का डिस्चार्ज धीरे-धीरे कम किया जा रहा है।
4- मिशन 2024 के लिए अब नए मोर्चे के हिसाब से बनेगा कांग्रेस का संगठन, इन बातों पर फोकस
विपक्षी एकता का स्वरूप ‘इंडिया’ के रूप में सामने आने के बाद लंबे समय से प्रतीक्षित कांग्रेस के प्रदेश संगठन का विस्तार जल्द होने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि यह संगठन इस नए मोर्चे के हिसाब से बनेगा और प्रदेश प्रभारी की घोषणा के साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी का गठन भी हो जाएगा।
5- लाखों की फीस लेने वाले स्कूल भी टेस्ट में फेल, लखनऊ समेत इन जिलों के स्कूल सबसे खराब और ये जिले आए टॉप
राजधानी लखनऊ में हर साल मोटी रकम वसूलने वाले कॉन्वेंट स्कूल भी दक्ष नहीं हैं। हालात इतने खराब हैं कि ये उत्तम से भी एक पायदान नीचे प्रचेष्टा-1 की श्रेणी में आ गए हैं। वहीं, प्रदेश की आर्थिक राजधानी नोएडा के स्कूलों का प्रदर्शन अपेक्षाकृत सबसे अच्छा है। दरअसल, केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय (एमएचआरडी) ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों की परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई-डी) जारी किया है।
6- नौवीं क्लास के यूपी बोर्ड रजिस्ट्रेशन में यूनीक आईडी कोड दर्ज करना जरूरी, ऐसे होगा जारी
बेसिक शिक्षा विभाग कक्षा आठवीं पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को यूनीक आईडी कोड जारी करेगा। इस कोड को कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अग्रिम पंजीकरण करते समय दर्ज करना होगा। यूपी बोर्ड ने अपने ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण फार्म में यूनीक आईडी कोड का कालम इस सत्र में पहली बार शामिल किया है।
7- जीजा ने नाबालिग साली का किया रेप, घर में बंद कर चला गया जंगल
यूपी के फतेहपुर में जीजा ने नाबालिग साली का रेप कर दिया। पत्नी के विरोध पर आरोपी दोनों बहनों को घर में बंद कर जंगल चला गया। जिला अस्पताल में महिला काउंसलर की देखरेख में पीड़िता ने खुद पर हुआ जुल्म बयान किया। पीड़िता के बयान दर्ज किए गए। कोर्ट में बयान को पुलिस किशोरी के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है।
8- क्रूरता : व्यापारी ने 6 कुत्तों को जहर देकर मार डाला, फिर डाला पेट्रोल
गोरखपुर में कैंट इलाके के खोवा मंडी गली में बेजुबानों से क्रूरता का एक मामला सामने आया है। एक व्यापारी ने एक कुतिया और उसके 5 बच्चों को जहर देकर मार डाला। अन्य लोगों ने इसका विरोध किया तो व्यापारी उनसे उलझ गया। बेजुबानों पर हुई क्रूरता देख वहां के अन्य व्यापारियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। मौके पर पहुंची डॉयल 100 की पुलिस ने आरोपी व्यापारी को चेतावनी देकर छोड़ दिया।
9- निकाह को सालभर पूरे भी नहीं हुए फोन पर दे दिया तीन तलाक, मांग रहा था दहेज में तीन लाख
लखनऊ में निकाह के एक साल भी पूरे नहीं हुए थे कि पति ने दहेज में तीन लाख नहीं मिलने पर पत्नी को फोन कर तीन तलाक दे दिया। विवाहिता के परिवार वाले सुलह की कोशिश करते रहे। नतीजा नहीं निकलने पर हुसैनगंज कोतवाली में विवाहिता ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
10- अमेरिकी तकनीक से अलीगढ़ में बनेगी पिस्टल, रिवॉल्वर-कारतूस, सेना-पुलिस व निजी लोगों के लिए तैयार
यूपी डिफेंस इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर अलीगढ़ नोड में अमेरिकन कंपनी स्मिथ एंड वेसन की तकनीक से इसी साल पिस्टल, रिवॉल्वर व कारतूस का निर्माण शुरू होगा। भारत की वेरीविन डिफेंस कंपनी ने अमेरिका की हथियार बनाने वाली स्मिथ एंड वेसन से करार किया है। अलीगढ़ के खैर तहसील के अंडला में निर्माणाधीन डिफेंस कॉरिडोर में कंपनी दिसंबर 2023 में हथियार आर्मी, पुलिस व निजी लोगों के लिए मार्केट में उतार देगी।
यूपी की अन्य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहें ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।