लखनऊ में रहने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर है। लखनऊ से पड़ोसी राज्यों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। लखनऊ से वंदे भारत ट्रेन को चलाने की तैयारी की जा रही है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वार्ष्णेय ने लखनऊ से देहरादून के बीच वंदेभारत और कोटद्वार से दिल्ली के बीच रात्रि रेल सेवा का संचालन जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया।
पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें
1- जूनियर डॉक्टरों ने पार की संवेदनहीनता की सारी हदें, तीमारदारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
बांदा के मेडिकल कॉलेज में शनिवार को जूनियर डाक्टरों ने संवेदनहीनता की हदें पार कर दीं। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाने पर महिला की मौत से गमजदा और आक्रोशित घरवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वीडियो बनाने वालों के फोन तोड़ दिए। तीमारदारों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। उपद्रव से मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज और उनके तीमारदार दहशत में रहे।
2-यूपी में लव जिहाद! अमित बन अबू आमिर ने युवती से पहले निकाह फिर मारपीट
लखनऊ निवासी युवती को अलीगढ़ के अबू आमिर अंसारी ने अमित बताकर प्रेमजाल में फंसाकर ब्रेनवॉश किया और फिर निकाह कर लिया। प्रताड़ित करने पर युवती ने मुकदमा लिखाया और अलीगढ़ वाले मकान पर दावा जताते हुए कोर्ट में केस कर दिया। वह केस जीत गई तो आरोपी बरेली भाग आया। वह उनकी तलाश में बरेली पहुंची तो यहां उसके साथ मारपीट की गई। पीड़िता ने इसकी शिकायत बारादरी थाने में की है।
3-आम के प्रदर्शन पर किसान का पुरस्कार हड़पने वाला अफसर सस्पेंड
लखनऊ में आयोजित महोत्सव में किसानों के आम का प्रदर्शन कर पुरस्कार हड़पने वाले उद्यान विशेषज्ञ शुभम सिंह को शासन ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई राज्यपाल की ओर से अपर मुख्य सचिव उद्यान मनोज कुमार सिंह ने की। उद्यान विशेषज्ञ शुभम सिंह को उद्यान निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है। मामले में माली और चालक पहले ही निलंबित हो चुके हैं।
4-लखनऊ से इन शहरों के बीच चलेगी वंदेभारत, यह होगा किराया-टाइमिंग
यूपी की राजधानी लखनऊ में रहने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर है। लखनऊ से पड़ोसी राज्यों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। लखनऊ से वंदे भारत ट्रेन को चलाने की तैयारी की जा रही है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वार्ष्णेय ने लखनऊ से देहरादून के बीच वंदेभारत और कोटद्वार से दिल्ली के बीच रात्रि रेल सेवा का संचालन जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5-वीडियो बनाने पर टीचर्स ने मोबाइल छीना, हेडमास्टर को चप्पलों से पीटा
गोरखपुर के सरदारनगर के प्राथमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) लक्ष्मणपुर में शुक्रवार की सुबह उपस्थिति रजिस्टर को लेकर हुई कहासुनी में बवाल हो गया। शिक्षिकाओं ने प्रधानाध्यापक की चप्पलों से पिटाई कर दी। स्कूल पर पहुंचे अधिकारियों के सामने भी दोनों पक्ष हंगामा करते रहे। प्रशासन ने दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट आगे बढ़ा दी है।
6-इस बार बहुत खास है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 30 साल बाद आया ये शुभ योग
गृहस्थ जीवन वालों के लिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी छह सितंबर को मनाना शुभ रहेगा। इस दिन अर्ध कालीन अष्टमी तिथि, बुधवार, रोहिणी नक्षत्र एवं वृष के चंद्रमा का दुर्लभ एवं शुभ योग बन रहा है। निर्णय सिंधु के अनुसार आधी रात को यदि अष्टमी में रोहिणी का योग मिल जाए तो उसमें श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चन करने से तीन जन्मों के पाप दूर हो जाते हैं। जन्माष्टमी के दिन सभी तत्वों का दुर्लभ योग मिलने से 30 वर्ष के बाद इस तरह का शुभ योग बन रहा है।
7-सीएम योगी आदित्यनाथ आज घोसी में करेंगे जनसभा, उपचुनाव के लिए प्रचार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को घोसी आएंगे। प्रशासन देर शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा। जारी प्रोटोकाल के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर शनिवार अपराह्न 1 बजकर 30 मिनट पर घोसी चीनी मिल के मैदान में उतरेगा। यहां से चीनी मिल के पास स्थित मैदान में जनसभा के लिए जाएंगे। अपराह्न 1.45 से 2.30 बजे तक जनसभा को संबोधित करने के बाद 2.30 बजे हेलीपैड जाएंगे। अपराह्न 2.35 बजे गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
8-काशी अब स्लेबस में, BHU में पहली बार स्पेशल कोर्स; मिली हरी झंडी
बीएचयू के सामाजिक विज्ञान संकाय में ‘काशी’ भी एक पाठ्यक्रम के तौर पर पढ़ाई जाएगी। यह पहला मौका होगा जब दुनिया के किसी भी शिक्षण संस्थान में इसे स्पेशल कोर्स के रूप में शुरू किया जाएगा। बीएचयू की एकेडमिक काउंसिल ने छह नए स्नातकोत्तर कोर्स को सहमति दी है। अगले शैक्षणिक सत्र से इन्हें शुरू करने की तैयारी है।
9-अब नहीं करेंगे बिल्डर हेरफेर, आवासीय परियोजना नक्शे की छेड़छाड़ रुकेगी
डेवलपर, प्रमोटर अब परियोजनाओं के नक्शों से छेड़छाड़ नहीं कर सकेंगे। विकास प्राधिकरण से स्वीकृत मास्टर प्लान के नक्शे को राजस्व विभाग के नक्शे पर सुपर इम्पोज़ कराया जायेगा। इससे बिल्डर और आवंटियों के बीच विवाद के निस्तारण में भी मदद मिलेगी। यूपी रेरा यह व्यवस्था पहले चरण में जीआईएस मास्टर प्लान वाले 13 शहरों में लागू करेगा।
10-गर्मी से पूरब से पश्चिम लोग परेशान, मौसम विभाग ने बताया कब होगी बारिश
यूपी में गर्मी ने पूरब से पश्चिम तक लोगों को परेशान कर रखा है। इस बीच बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दो सितम्बर को पूर्वी यूपी में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है। हालांकि अच्छी बारिश के आसार चार सितम्बर से बन रहे हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बनने वाले कम हवा के दबाव क्षेत्र की वजह से बारिश का सिलसिला शुरू होगा। यह छह सितम्बर तक रुक-रुक कर जारी रहेगा।