यूपीएचईएससी की ओर से पूर्व में जारी सूचना के अनुसार, आवेदन शुल्क जमा कराने की तारीख 8 अगस्त 2022 थी। अब अभ्यर्थी 23 अगस्त 2022 तक आवेदन व शुल्क जमा करा सकेंगे।
आवेदन शुल्क – सामान्य व ओबीसी के लिए 2000 रुपए, एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपए। ध्यान रखें कि आवेदन शुल्क के अलावा बैंक भुगतान का चार्ज भी लग सकता है। इसलिए अभ्यर्थी भुगतान शुल्क को जोड़कर आपवेदन शुल्क जमा कराएं।
आयु सीमा – 62 वर्ष अधिकतम।
वेतनमान – 15600 – 39100 और ग्रेड पे 6000 रुपए है। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर देय भत्ते भी देय होंगे।
आवेदन जमा कराने के बाद संशोधन नहीं:
यूपीएचईएससी ने स्पष्ठ किया है कि आवेदन सब्मिट करने बाद उसमें कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा। इसलिए अभ्यर्थी आवेदन सब्मिट करने से पहले से पहले सभी सूचनाएं ध्यान से पढ़ लें। आवेदन में कोई सूचना गलत भरी जाती है तो इसकी जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।
आवेदन लिंक- Apply Online
UPHESC Recruitment 2022 Notification
देखिए विषयवार रिक्तियों का ब्योरा:
विज्ञापन संख्या 51 के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने 37 विषयों का जो अधियाचन भेजा है उसमें सर्वाधिक 80 पद हिन्दी के हैं। उसके बाद बीएड के 75, रसायन विज्ञान के 70, अंग्रेजी के 62 और अर्थशास्त्र के 60 पद हैं। वाणिज्य 49, वनस्पति विज्ञान 48, भूगोल 47, राजनीति विज्ञान 44, संस्कृत 43, समाजशास्त्र 42, भौतिक विज्ञान 40, प्राणि विज्ञान 33, इतिहास व शिक्षाशास्त्र 25-25, गणित 24, सैन्य विज्ञान 21, प्राचीन इतिहास 19, मनोविज्ञान 17, शारीरिक शिक्षा 13, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र व संगीत गायन दस-दस, चित्रकला नौ, विधि व उर्दू आठ-आठ, उद्यान विज्ञान, मानव शास्त्र व संगीत सितार चार-चार, कृषि अर्थशास्त्र व संगीत तबला तीन-तीन, सांख्यिकी दो व एशियन कल्चर का एक पद है। सहशिक्षा महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 756 जबकि महिला महाविद्यालयों में 161 पद शामिल हैं।