UPPSC Mining Inspector Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी खान निरीक्षक भर्ती 2022 परीक्षा की डेट घोषित कर दी है। लोक सेवा आयोग की खान निरीक्षक मुख्य परीक्षा 19 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक किया जाएगा।
यूपीपीएससी की इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि प्रवेश पत्र तथा अनुदेश डाउनलोड कर प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर तिथि व नियत समय पर उपस्थित हों। अभ्यर्थी इस परीक्षा के प्रवेश पत्र आज 6 मार्च से डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि यूपीपीएससी माइन इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जून 2022 में जारी किया गया था। इस भर्ती के जरिए राज्य में 55 निरीक्षकों की भर्ती की जानी है। भर्ती विज्ञापन में आयोग ने कहा था कि मुख्य परीक्षा में रिक्तियों के सापेक्ष कुल 15 गुना अभ्यर्थियों को ही बुलाया जाएगा। अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा क जरिए ही किया जाएगा। यानी इस परीक्षा में साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा।
मुख्य परीक्षा में माइन इंजीनियरिंग से कुल 5 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। यह पेपर 200 अंकों का होगा।