UPPSC PCS 2022 Result : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग विभिन्न प्रकार के 519 पदों पर भर्ती के लिए मार्च अंत में साक्षात्कार लेगा। आयोग के साक्षात्कार प्रकोष्ठ में अनुभाग अधिकारी आशीष नागर की ओर से शनिवार को संभावित साक्षात्कार की सूचना जारी की गई है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग में 514 पदों पर भर्ती को साक्षात्कार होने हैं। चिकित्साधिकारी एनेस्थेटिस्ट के 476 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर टीबी एंड चेस्ट के तीन, असिस्टेंट प्रोफेसर आर्थोपेडिक्स के सात, असिस्टेंट प्रोफेसर न्यूरो सर्जरी के चार, असिस्टेंट प्रोफेसर जनरल मेडिसिन के नौ, असिस्टेंट प्रोफेसर कम्युनिटी मेडिसिन के 12 और असिस्टेंट प्रोफेसर जनरल सर्जरी के तीन पदों पर भर्ती के लिए मार्च अंत में इंटरव्यू होंगे। मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग में सहायक निदेशक (मुद्रण) के पांच पदों पर भी साक्षात्कार इस महीने के अंत में प्रस्तावित हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पिछले कुछ वर्षों की पीसीएस परीक्षाएं समय से करा रहा है और उनके परिणाम भी समय पर जारी कर रहा है। हाल में तीन मार्च को आयोग ने यूपीपीसीएस 2023 प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक अभ्यर्थी पीसीएस 2023 प्री के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि इस बार आयोग ने बहुत ही कम 173 रिक्तियों के लिए ही आवेदन मांगे हैं।
UPPSC UPPCS Prelims 2023 : यूपी पीसीएस परीक्षा का नोटिफिकशन जारी, इन आसान स्टेप्स में करें आवेदन