UPSC CSE Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया। यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2022 में इशिता किशोर ने टॉप किया है। वहीं बिहार के बक्सर की रहने वाली गरिमा लोहिया ने ऑल इंडिया रैंक-2 हासिल की है। गरिमा ने लाइव हिन्दुस्तान से बातचीत में बताया कि वो इस खुशी के पल को बयां नहीं कर सकती, उन्होंने बताया कि 10वीं तक की पढ़ाई उन्होंने बक्सर से ही की है। अपनी सफलता का सीक्रेट बताती हुईं गरिमा कहती हैं कि अगर आपने लाइफ में कोई गोल सेट किया है, तो आप अनुशासन से और बिना रुके उसकी तरफ बढ़ें, आपको सफलता जरूरी मिलेगी। गरिमा ने बताया कि उन्हें कोरोना वायरस महामारी के कारण घर बक्सर आना पड़ा। तब से उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की सोची। यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2022 और साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इसी प्रकार से यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2022 में उमा हरति एन ने तीसरा स्थान, स्मृति मिश्रा ने चौथा स्थान, मयूर हजारिका ने पांचवां स्थान, गहना नव्या जेम्स ने छठा स्थान, वसीम अहमद भट ने सातवां स्थान, अनिरुद्ध यादव ने आठवां स्थान, कनिका गोयल ने नौवां स्थान और राहुल श्रीवास्तव ने 10वां स्थान हासिल किया है।