Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2022 की सिविल सेवा परीक्षा में बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया सेकंड टॉपर बनी है। यूपीएससी द्वारा मंगलवार को घोषित परीक्षा परिणाम के आधार पर अनुशंसित कुल 933 उम्मीदवारों के योग्यता क्रम में गरिमा का रैंक दूसरा है। उसने भारत के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में उत्कृष्ठ स्थान पाकर न केवल बक्सर बल्कि बिहार को गौरवान्वित किया है। गरिमा की सफलता की सूचना मिलते ही आम से लेकर खास तक उसे बधाई देने पहुंचने लगे थे। 

शहर के बंगलाघाट निवासी व आयकर अधिवक्ता रहे स्व. नारायण लोहिया की पोती व कपड़ा के थोक व्यवसायी स्व. मनोज कुमार लोहिया की पुत्री है।  पिता नारायण प्रसाद लोहिया का निधन 8 साल पहले ही हुआ है।  बक्सर जैसे छोटे शहर से पढ़ाई करने वाली गरिमा इस सफलता का श्रेय अपनी मां सुनीता देवी को दी। उसने बताया कि 12 वीं तक की पढ़ाई वाराणसी के सनबीम से पूरी करने के बाद वह दिल्ली चली गई। दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से 2020 में कॉमर्स की पढ़ाई कर रही थी, इसी बीच कोरोना संकट के कारण अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा से पहले ही वह बक्सर आ गई और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारियों में जुट गई। 

Who Is Ishita Kishore: मिलिए UPSC की टॉपर इशिता किशोर से, कठिन परिश्रम और मां को दे रही हैं सफलता का श्रेय

इस दौरान बगैर किसी कोचिंग संस्थान में दाखिला लिए ही घर पर रहकर ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी की। परंतु 2021 की अपनी पहली परीक्षा में वह प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की। लिहाजा उसने अपने अध्ययन का समय बढ़ाते हुए तकरीबन 15 घंटे नित्य पढ़ाई करने लगी और दूसरे प्रयास में द्वितीय रैंक हासिल कर सफलता का नया आयाम गढ़ दिया। सिविल सेवा परीक्षा में उसका वैकल्पिक विषय कॉमर्स का एकाउंटेंसी रहा।

उन्होंने कहा, ‘मैंने घर पर रहकर पढ़ाई की। मैं रात में 9 बजे से सुबह 9 बजे तक पढ़ती थी क्योंकि उस समय कोई बाधा नहीं आती थी, बहुत शांति रहती थी’।

Source link

Advertisement