यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़े अहम नियम
1. यूपीएससी ने कहा है कि अगर किसी उम्मीदवार को उसके एडमिट कार्ड में कोई गलती दिखती है तो वह आयोग से संपर्क करें। आयोग को भेजे पत्र में अपना नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन आईडी, परीक्षा का नाम व वर्ष का उल्लेख करें।
2. परीक्षा केंद्र अपने साथ एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट और ऑरिजनल फोटो पहचान पत्र जरूर लाएं। अंतिम परिणाम की घोषणा तक ई एडमिट कार्ड को अपने पास सुरक्षित रखें।
3. ई-प्रवेश पत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की है और अगर कोई अन्य व्यक्ति इस ई-प्रवेश पत्र का प्रयोग करता है तो यह साबित करने का दायित्व अभ्यर्थी का है कि उसने किसी प्रतिरूपधारक की मदद नहीं ली है।
4. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे। सुबह 9.20 बजे और दोपहर 2.20 बजे प्रवेश बंद होने के बाद किसी उम्मीदवार को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार फ्रिस्किंग के लिए समय रहते परीक्षा केंद्र पहुंचें।
UPSC CSE Prelims 2023 : दिल्ली-एनसीआर के अभ्यर्थियों के लिए यूपीएससी ने जारी किया बेहद अहम नोटिस
5. किसी भी तरह का मोबाइल, घड़ी या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट एग्जाम हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इन्हें स्विच ऑफ मोड में भी अपने पास न रखें।
6. दोनों पेपरों में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी।
7. अगर एडमिट कार्ड पर फोटो साफ नहीं है तो अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो (हर सेशन के लिए एक-एक ) जरूर लाएं। साथ में अपना फोटो पहचान पत्र जरूर लाएं।
8. सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर आने की सलाह दी गई है। तलाशी के समय मास्क हटाना होगा। हैंड सैनिटाइजर की छोटी शीशी ला सकते हैं।
9. काले पेन के अलावा किसी अन्य पेन से दिए गए उत्तरों को चेक नहीं किया जाएगा।
10. वे उम्मीदवार, जिन्होंने स्वयं के लिए स्क्राइब (लेखन सहायक) का विकल्प चुना है, उनके स्क्राइब को परीक्षा के लिए तभी अनुमति दी जाएगी जब ऐसे स्क्राइब के पास अलग ई एडमिट कार्ड होगा। खुद स्क्राइब के लिए ई एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे।
यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) , भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) समेत की तरह की सिविल सेवओं के लिए अधिकारियों का चयन करने के लिए प्रतिवर्ष तीन चरणों में प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराती है। इस भर्ती परीक्षा में हर साल करीब 9 लाख युवा बैठते हैं।