UPSSSC Forest SI Exam result 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने वन दारोगा भर्ती परीक्षा (मुख्य) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अहम नोटिस जारी किया है। आयोग की वेबसाइट upssc.gov.in पर शुक्रवार, 3 मार्च 2023 को जारी नोटिस के अनुसार, आयोग ने कहा है कि वन संरक्षण, वन एवं वन्यजीव विभाग, उत्तर प्रदेश के तहत वन दरोगा (Forest Inspector) के 701 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET)-2021 के स्कोर में वास्तविक स्कोर अथवा नॉर्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या इससे कम/नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट न करते हुए, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2021) के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधाार पर वन दरोगा के विज्ञापित कुलल 701 पदों के सापेक्ष श्रेणीवार 15 गुना अभ्यर्थियों को शामिल करते हुए कुल 19227 अभ्यर्थियों का कटऑफ व परिणाम आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए अनुमोदित किया है।
आयोग ने कहा है कि शॉर्टलिस्ट किए हुए अभ्यर्थियों को की सूची प्रॉविजनल रखी गई है। आयोग ने वन दरोगा मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता संबंधी परिधाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
यूपीएसएसएससी की इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in होम पेज पर Result Segment पर जाकर जरूरी प्रविष्टियां अंकित कर अपना परिणाम देख सकते हैं। मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन शुल्क के बारे में अलग से सूचित किया जाएगा।
आपको बता दें कि वन दारोगा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 अक्टूबर 2022 से 13 नवंबर 2022 तक लिए गए थे। वन दारोगा के पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति के बाद वेतनमान 5200 – 20200 रुपए और ग्रेड पे 2800 रुपए होगा। वहीं 7वें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स के अनुसार 92200 – 92300 रुपए तक वेतन मिलेगा।